2024 में होने वाला है कुछ खास Maruti Suzuki! इलेक्ट्रिक एसयूवी समेत कही कारे आने वाली है !

 Upcoming Cars: अगले साल इलेक्ट्रिक एसयूवी कारो की बरमार आने वाली है मारुति सुजुकी समेत कही कंपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने वाली है जिसमे ग्रैंड विटारा, फ्रॉन्क्स और जिम्नी शामिल है Upcoming Cars 2024:-आने वाले साल में यानि की 2024 में मारुती सुजुकी और बाकि कंपनी की इलेक्ट्रिक कार से बाजार में धूम मचाने में धूम मचाने वाली है जिसमे ग्रैंड विटारा, फ्रॉन्क्स और जिम्नी की सफलता के बाद अब यह कंपनी भी इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतार ने वाली है 2024 में यह कम से कम 4 कारें लॉन्च करेगी,जिसमे देखा जाए तो दो एसयूवी (एक इलेक्ट्रिक), एक बैचबैक और एक छोटी सेडान होगी.ऐसे सब करो के बारे जानते है 

Swift & Dzire:-स्विफ्ट हैचबैक और डिजायर की कही कारे आपने देखी होगी सायद आपने चलाई भी होगी , लेकिन यह कंपनी नेक्स्ट ईयर फरवरी और अप्रैल 2024 के बीच बाजार में में उतरने वाली है जो की व्हीकल्स में सीवीटी गियरबॉक्स के साथ ब्रांड का लेटेस्ट 1.2L, 3-सिलेंडर Z12E पेट्रोल इंजन होने की उम्मीद है. नई स्विफ्ट के ग्लोबल मॉडल में हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन है. यहां भी इन्हें हाइब्रिड और नॉन-हाइब्रिड ऑप्शन में लाया जा सकता है. इनमें हल्के डिजाइन अपडेट भी देखने को मिल सकते हैं. इसका लोगो को इंतिजार होने वाला है | 

सीटर SUV:-SUV की नई 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी आने की सम्भवना है मारुति सुजुकी ने आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं किया है. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारमाना जाए तो , यह 2024 की दूसरी छमाही में 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी लॉन्च कर सकती है, जो ग्रैंड विटारा एसयूवी पर बेस्ड होगी. यह ग्रैंड विटारा के साथ प्लेटफॉर्म, फीचर्स और पावरट्रेन साझा कर सकती है. इसमें 1.5L K15C माइल्ड हाइब्रिड और 1.5L एटकिंसन साइकिल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन हो सकता है.

eVX Electric SUV Car:-मारुति सुजुकी बाजार में एक अलग पहचान रखती है अब यह कंपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है और आने वाले समय में इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी, जिसका प्रोटोटाइप 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था. यह पूरी तरह से नए स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बनेगी. इसकी लंबाई लगभग 4.3 मीटर होने का अनुमान है. इसके 2024 त्योहारी सीजन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इसकी रेंज 500km से ज्यादा हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *