Amit Shah:-अमित शाह भारत के गृह मंत्री है वो आज के अपने गृह मंत्रालय में अपने मंत्री के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करने वाले है यह बैठक बहुत खास बताई जा रही है क्योकि अभी हल ही में हुए आतंकी हमले के बारे में हो सकती है जाने पूरी खबर।
Amit Shah:-कुछ दिनों पहले ही जम्मू के अंदर हुए आतंकी हमले ने देश के कही दिलो को तोड़ दिया है। जिसके कारण से अमित शाह अपने गृह मंत्रालय अपने मंत्रियो के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करने वाले है। और साथ ही अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा की भी बात करने वाले है। यह बैठक की अध्यक्षता खुद गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दू यह बैठक सुबह 11 बजे नार्थ ब्लॉक में होने वाली है इस बैठक के अंदर LG जम्मू कश्मीर, NSA अजीत डोभाल, गृह सचिव, IB चीफ़, रॉ चीफ, NIA DG, सभी अर्द्ध सैनिक बलों के डीजी, आर्मी और एयरफोर्स के बड़े अधिकारी सहित गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी मौजूद रहेंगे.
क्या होने वाला हैं प्लान ?:-एक ख़ुफ़िया रिपोर्ट के अनुसार देखा जाए तो IB और रॉ चीफ़ केंद्रीय गृहमंत्री को देंगे.कुछ दिनों में आतंकी हमले की साजिश हो रही है देश के खिलाफ उसके बारे में चर्चा की जाएगी। एक जानकारी के अनुसार माना जाए तो अब जम्मू से पुरे तरीके से आतंक का सफाया करने का भी प्लान बनाया जायगा।