Apple Car :-एप्पल की तरफ से आई एक रिपोर्ट के अनुसार यह बताया गया है की एप्पल ने सेल्फ ड्राइविंग कार प्रोजेक्ट को बंद कर दिया है. और सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी होने वाली है जाने पूरी खबर।
Apple Self-Driving Car:-दुनियाभर में एप्पल के प्रोडक्ट के बारे में जानते है इसीलिए वो ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी अपने कदम रखे थे। अपना इस सेक्टर में एक अलग मुकाम पर ले गई। दुनिया के लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रही है और कई कंपनियां ड्राइवर लेस कारों पर काम कर रही हैं.इसीलिए एप्पल कंपनी ने ड्राइवर लेस कार या कहें सेल्फ ड्राइविंग कार पर काम कर रही थी. लेकिन एप्पल के द्वारा अपने सेल्फ ड्राइविंग कार प्रोजेक्ट को बंद कर दिया है.
टेकक्रंच रिपोर्ट के अनुसार यह भी बताया जा रहा है की सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की होने की संभावना है , इस प्रोजेक्ट का अभी जितना भी काम था वो बंद कर दिया है। ऐसा माना जाता है की एप्पल कार प्रोजेक्ट में लगभग 1,400 कर्मचारी थे. इन सभी को को शायद नहीं निकाला जाएगा, इनमें से कुछ कर्मचारियों को एप्पल के जेनरेटिव एआई (जेनएआई) प्रोजेक्ट्स में शिफ्ट किया जाएगा.
OnePlus ने लॉन्च की OnePlus Watch 2, इसकी बैटरी 100 घंटे तक चलेगी जाने इसकी कीमत ?
एप्पल ने 2014 में एक प्रोजेक्ट शुरू किया था जिसका नाम “प्रोजेक्ट टाइटन” रखा गया था , इसके अंदर वो साल 2021 में बीएमडब्ल्यू के पूर्व कार्यकारी उलरिच क्रांज़ को अपॉइंट किया था, उसके साथ मिल कर आई3 प्रोग्राम चलाया गया था। एप्पल के द्वारा यह प्रोजेक्ट अभी 2026 तक टाल दिया है,जिसकी कीमत 1 लाख डॉलर से कम होने की उम्मीद थी.
एप्पल ने इस कार को बिना स्टीयरिंग व्हील या पैडल वाली कार बनाना चाहता था। जिससे पैसेंजर्स को एक-दूसरे के सामने बैठने की सुविधा मिल सके. लेकिन, बाद में प्रोजेक्ट का दायरा कम कर दिया गया, और ड्राइवर की सीट, स्टीयरिंग व्हील तथा पैडल के साथ ज्यादा पारंपरिक डिजाइन तैयार किया गया. अब इस प्रोजेक्ट के बंद होने की बातें सामने आ रही हैं.