BGMI Tournaments:-मोबाइल गेमिंग की ओर बढ़ते क्रेज़ को देखते हुए भारत को ई-स्पोर्ट्स को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। इसका सीधा example उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित होने वाला बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) टूर्नामेंट है। जानेइसके बारे में ?
BGMI Tournaments:-नोएडा शहर ई-स्पोर्ट्स के क्षेत्र में फिर से इतिहास रचने जा रहा है। 31 जनवरी से सेक्टर-21ए स्थित इंडोर स्टेडियम में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) का छठा सीजन आयोजित होगा। यह टूर्नामेंट तीन दिन चलेगा, जिसमें देशभर के 64 बेहतरीन खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
इन खिलाड़ियों को 16 टीमों में बांटा जाएगा, और हर टीम में चार खिलाड़ी होंगे। टूर्नामेंट के विजेता को 1 करोड़ रुपये की शानदार इनाम राशि मिलेगी।
BGMI एक ऑनलाइन बैटल रॉयल गेम है, जिसे क्राफ्टन कंपनी ने खासतौर पर भारतीय यूजर्स के लिए बनाया है। यह गेम जुलाई 2021 में एंड्रॉइड और अगस्त 2021 में iOS पर लॉन्च हुआ था। भारत में BGMI को काफी पसंद किया जाता है। इसका असर तब देखने को मिला, जब बैन के बाद ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में गिरावट आई। बैन हटते ही युवा खिलाड़ियों में जोश बढ़ गया।
टूर्नामेंट
इस बार मुकाबले मोबाइल और लैपटॉप दोनों पर खेले जाएंगे। खिलाड़ियों को गेम के अंदर अलग-अलग लक्ष्यों को पूरा करना होगा, जो टूर्नामेंट को और रोमांचक बनाएगा।
आयोजन की तैयारियां
स्टेडियम के प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि आयोजन की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह पांचवीं बार है जब नोएडा का इंडोर स्टेडियम इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है।
BGMI टूर्नामेंट सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि भारतीय युवाओं की गेमिंग प्रतिभा को मंच देने का जरिया है। इससे ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को और मजबूती मिलेगी।