BSNL Plans :-भारत की पुरानी कंपनी BSNL ने अपनी दो प्लान्स में कुछ परिवर्तन किया है वो प्लान्स ₹699 और ₹999 के है इसमें क्या परिवर्तन है जानते है।
BSNL Plans:-भारत की BSNL यानि की भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने प्लान के लिए जानी जाती है , इसलिए इस कंपनी के यूजर इसको छोड़ना नहीं चाहते है। और बाकि की कंपनी अपने प्लान के कटौती करते रहते है मतलब उसके दिन को घटा देते है लेकिन यह कंपनी के द्वारा अपने दो प्लान ने दिन को बड़ा दिया है।
Validity of plans:-बीएसएनएल के द्वारा अपने दो प्लान ₹699 और ₹999 में कुछ बदलाव किया है। ₹699 के अंदर पहले 130 दिन मिलते थे , अब इसके बदलाव के बाद 150 दिन तक आपका यह पैक चलेगा। ये प्लान डेली 0.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS देता है. इसके साथ ही आपको पहले 60 दिन के लिए आपको फ्री में अपनी पसंद के अनुसार रिंगटोन लगा सकते है।
₹999 इस प्लान में काफी बदलाव किया गया है , यह पहले लगभग 200 दिन तक आपको मनोंरजन करता था। लेकिन अब यही प्लान आपको 215 दिन तक आनंद प्रदान करेगा , इसके साथ ही यह आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 60 दिन के लिए अपनी पसंद का रिंगटोन लगा सकते हैं.