दुनिया भर में लाखों यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला AI चैटबॉट ChatGPT आज सुबह वैश्विक स्तर पर आउटेज का शिकार हो गया। जाने पूरी खबर इस ब्लॉग में ? 

ChatGPT:-आज सुबह से दुनियाभर में लोग जब ChatGPT का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे थे, तो उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ा। दुनिया का सबसे पॉपुलर AI चैटबॉट ChatGPT इस समय वैश्विक आउटेज (सर्वर डाउन) का सामना कर रहा है। इससे अमेरिका, यूके, भारत समेत कई देशों के यूजर्स प्रभावित हुए हैं।
📊 Downdetector ने दी जानकारी
आउटेज मॉनिटर करने वाली साइट Downdetector के मुताबिक, सुबह करीब 7:53 बजे (भारतीय समय) पर ChatGPT में दिक्कत सबसे ज्यादा थी। उस वक्त बड़ी संख्या में यूजर्स ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद धीरे-धीरे दिक्कतें कम होने लगीं, लेकिन अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है।
📢 OpenAI ने अब तक नहीं दी सफाई
ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI ने फिलहाल इस परेशानी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लोग ऐप और वेबसाइट दोनों पर इस AI टूल को इस्तेमाल करने में असमर्थ हैं।
📈 कितने यूजर्स हुए प्रभावित?
Downdetector के आंकड़ों के अनुसार,
-
अमेरिका में सबसे ज्यादा 513 यूजर्स ने ChatGPT में समस्या की रिपोर्ट की।
-
इनमें से 84% को चैटबॉट से बात करने में परेशानी आई।
-
9% यूजर्स को इसकी वेबसाइट एक्सेस करने में दिक्कत हुई।
-
जबकि 6% यूजर्स को मोबाइल ऐप में समस्या आई।
-
-
यूके में 233 यूजर्स ने समस्या दर्ज कराई।
-
इनमें 81% को चैटबॉट से दिक्कत हुई।
-
15% यूजर्स वेबसाइट एक्सेस नहीं कर पाए।
-
4% यूजर्स को ऐप में समस्या आई।
-
-
भारत में राहत की बात ये रही कि यहां समस्या बहुत बड़ी नहीं रही।
-
केवल 50 यूजर्स ने ChatGPT से जुड़ी दिक्कत की शिकायत की।
-
इनमें से 94% को चैटबॉट का इस्तेमाल करने में दिक्कत आई।
-
6% यूजर्स वेबसाइट से कनेक्ट नहीं कर पाए।
-
🔍 यूजर्स कर रहे सोशल मीडिया पर शिकायत
आउटेज के बाद कई यूजर्स ने X (Twitter) और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी इस परेशानी की जानकारी दी और OpenAI से जल्द सर्विस ठीक करने की मांग की।
फिलहाल, OpenAI ने कोई टाइमलाइन नहीं बताई है कि सर्वर कब तक ठीक होंगे। लेकिन Downdetector के डेटा के मुताबिक, अब रिपोर्ट्स में थोड़ी गिरावट आ रही है। उम्मीद है कि जल्दी ही ChatGPT की सेवाएं सामान्य हो जाएंगी।