Rajasthan CM:-जब कोई राजनीती की बात आती है तो भारतीय जनता पार्टी का कोई जवाब नहीं है और बीजेपी का अगला कदम क्या होने वाला है यह कोई नहीं बता सकता है , चुनाव के बाद सीएम बनाकर सबको चौकाया छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को सीएम बनाने के बाद मध्यप्रदेश मे भी यह नाम सबको चौककर राख दिया है |
राजस्थान का सीएम कौन होगा ?:-राजस्थान में बहुमत के साथ सत्ता में आने वाली बीजेपी अभी तक राजस्थान का सीएम चुनने के लिए समय ले रही है और सबके मन में एक ही सवाल है की राजस्थान का सीएम कौन होने वाला है ? वसुंधरा राजे, दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और बालकनाथ के नामों की चर्चा तेज है कि इन्हें भाजपा इनमें से किसी को भी सीएम बना सकती है. लेकिन छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में सीएम के ऐलान के बाद अब कुछ भी नहीं कहा जा सकता. चर्चा अब यह भी हो रही है कि भाजपा में केवल शीर्ष तीन नेता- नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के चुने हुए उम्मीदवार को ही सीएम बनाया गया और बनाया जाएगा.क्या मध्यप्रदेश की तरह राजस्थान को चौकाने वाली है ?
दो राज्यों सीएम:-बीजेपी के तीन राज्यों में बहुमत के साथ सत्ता में आई है और बीजेपी की बड़ी जीत के 9 दिन बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री फेस पर सस्पेंस बरकरार थाकल यानी रविवार को पार्टी ने छ्त्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय और मध्यप्रदेश में आज सोमवार को मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाकर सभी को चौंका दिया. भाजपा का इतिहास रहा है कि वह मुख्यमंत्री का ऐलान करने में हमेशा से ही अलग रही है. समझदार से समझदार भी यह नहीं पता लगा सकते कि भाजपा आखिर किसे चुनेगी.
राजस्थान में सस्पेंस बरकरार:-इन दोनों राज्यों में भाजपा के चौंकाने वाले कदम के बाद अब राजस्थान के बारे में चर्चा करने वाले ब्लैंक हो गए हैं. उनके सारे सियासी आकलन धरे के धरे रह गए हैं. क्योंकि इन दोनों राज्यों में मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद यह लगभग-लगभग तय हो गया है कि वसुंधरा राजे का पत्ता साफ हो सकता है. क्योंकि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भाजपा ने सीएम के तौर पर नए चेहरे उतारकर संकेत दे दिया है कि राजस्थान में उसका रवैया क्या रहेगा.