DC vs LSG IPL 2024 Match:-पिछले मैच में ऋषभ पंत न होने के कारण उस मैच में हर का सामना करना पड़ा लेकिन इस मैच पंत के खिलाड़ियों ने यह मैच जीत कर प्लेऑफ के दरवाजे खुल गए है.
DC vs LSG :-जैसे जैसे आईपील के सारे मैच ख़त्म होते जा रहे है वैसे वैसे आईपील 2024 के प्लेऑफ की गणित उतनी ही उलझती जा रही है। लास्ट के मैच में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा था, जब उसकी कप्तानी ऋषभ पंत नहीं कर रहे थे और प्लेऑफ के दरवाजे बंद होने वाले ही थे .
इस मैच में ऋषभ पंत ने यह मैच को जीतकर प्लेऑफ के दरवाजे बंद होने से रोक लिए है और लखनऊ को 19 रन से हराकर पॉइंट टेबल में 14 प्वाइंट्स हासिल कर लिए है। अब दिल्ली को प्लेऑफ में दूसरी टीम के भरोसे पर है लेकिन इस मैच में लखनऊ का गेम बिगाड़ दिया है।
अर्धशतक की पारी:-लखनऊ ने इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान केएल राहुल पहले बॉलिंग के लिए फैसला किया। लखनऊ की शुरुवात शानदार हुई ,लखनऊ के पहले ही ओवर में ही जेक फ्रेजर का विकेट मिल गया। दूसरे ओवर में अभिषेक पोरेल ने लखनऊ के नवाबों को नाकों चने बिनवा दिए.
युवा बल्लेबाज ने महज 33 गेंद में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58 रन की पारी खेली. शाई होप ने भी आज अहम मुकाबले में 38 रन बनाए. कप्तान पंत ने 33 रन बनाए. इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा दिए. उन्होंने 25 गेंद में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 57 रन ठोक टीम के स्कोर को 208 तक पहुंचा दिया
दिल्ली के पुछल्ले बल्लेबाज अरशद खान ने लखनऊ की सांसे अटका दी. अरशद ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी ठोक सभी को हैरान कर दिया. लेकिन दूसरे छोर पर विकेटों की पतझड़ के चलते टीम मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं हो सकी. दिल्ली की जीत के बाद राजस्थान की टीम को फायदा हुआ है.
गेंदबाजी:-दिल्ली की तरफ से शानदार गेंदबाजी की गई। इस मैच में ईशांत शर्मा ने भी अपना जलवा बिखेरा। उन्होंने डि कॉक (12), कप्तान राहुल (5) और दीपक हूडा (5) को पवेलियन का रास्ता दिखाकर टीम को शानदार शुरुआत दी. निकोलस पूरन करो या मरो के मुकाबले में महज 27 गेंद में 61 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के जमाए. लेकिन फिर भी लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा।