Delhi News :-दिल्ली में बढ़ते हुआ प्रदुषण को देखते हुए कुछ दिनों से डीजल वाले वाहन की एंट्री पर बैन लगा रखा था जिसके कारण कही ड्राइवर परेशान हो रहे थे जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार GRAP-4 के तहत प्रतिबंध हटाए हटा लिया है |
Pollution Delhi News:-पिछले कही दिनों से दिल्ली में प्रदुषण बढ़ गया जिसके कारण दिल्ली सरकार ने कही चीजों पर प्रदिबंध लगा रखा था उसमे एक डीजल वाहन की एंट्री बंद कर रखी थी लेकिन अब दिल्ली सरकार (Delhi Government) जीआरएपी (GRAP) के चरण IV के तहत प्रतिबंधों को हटा लिया है , भारत की राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता (AQI) का स्तर बहुत ज्यादा गिर गया था यह निर्णय वायु गुणवत्ता आयोग द्वारा लिया गया. यह बस करने के बाद दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में और गिरावट नहीं आई है, जीआरएपी चरण IV के तहत प्रतिबंध वापस ले लिए. चरण IV के तहत प्रतिबंधों में शहर में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों और निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध शामिल है.
क्या स्तर है दिल्ली में:-दिल्ली में वायु गुणवत्ता आयोग के द्वारा निगरानी की जा रही थी , अगर हम पिछले नवंबर की बात करे तो वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के गंभीर+’ श्रेणी (एक्यूआई >450) में गिरावट आई थी जिसको देखते हुए सुप्रीम कार्ट के निर्देश के अनुसार दिल्ली आयोग ने भरी डीजल वाले वाहन पर प्रदिबंध हटा लिया था GRAP के चरण- I से चरण- III के तहत यह सब रहेगा पर चरण IV के तहत के तहत हटा लिया गया कुछ चीजों पर लेकिन दिल्ली की वायु की बार करे तो वो वर्त्तमान समय में बहुत ख़राब स्तिति में है शनिवार को हवा की गुणवत्ता शाम 4 बजे 317 थी, जो शुक्रवार को 405 थी. पड़ोसी गाजियाबाद (274), गुरुग्राम (346), ग्रेटर नोएडा (258), नोएडा (285) और फरीदाबाद (328) अगर आज के बात करे तो वो बहुत ख़राब है
पटाखों और पराली ने बढ़ा दी मुसीबत:-अगर पिछले कुछ 7 दिनों से देखा जाए तो वायु साफ थी यह श्रेय बारिश को दिया जाता है जिसकी वजह से कुछ हद तक सही थी वायु पर दिवाली के बाद और पराली जलाने के बाद यहाँ पर प्रदुषण की हवा बन गई है अगले दिनों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया. ये प्रभाव प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण हुआ है. इसका अगर कारण माना जाए तो , शांत हवाओं और कम तापमान के कारण वायु प्रदूषण बढ़ गया है. इससे वातावरण में प्रदूषकों के फैलाव नहीं हुआ और धूल- धुआं बराबर बना हुआ है. वायु प्रदूषण के कारण लोगों को मुश्किल हो रही है शून्य और 50 के बीच एक AQI को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब, 401 और 450 के बीच गंभीर और 450 से ऊपर बहुत ज्यादा गंभीर माना जाता है.