Sukhdev Singh Gogamedi Massacre:-कुछ दिन पहले ही देश के करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेड़ी की हत्या गोली मार कर दिया है इसकी जिम्मेदारी विदेश में बैठे रोहित गोदारा को इसकी हत्या करने को दिया गया था और इसके बाद भारत में बैठे राइट हैंड वीरेंद्र चरण यह काम पूरा करने को कहा गया था और फिर चरण ने इसकी पूरी साजिश राजी की कैसे कब और कहा पर मरना है जाने पूरी खबर !
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case:-भारत ने एक इसी घटना भी हो सकती है यह सोच से भी परे है जो राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दो शूटर ने उनके ही घर में घुस कर हत्या कर दी थी , यह शूटर कौन थे किसने भेजे थे क्या फितरत से आए और अब क्या हुआ इनका जाने
इन दोनों ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या करने वाले आरोपी का नाम यह बताया जा रहा है एक नितिन फौजी और रोहित के साथ उनके तीसरे साथी उधम को अब गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों की जानकारी के अनुसार सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के पीछे का मास्टरमाइंड विदेश में बैठा राजस्थान का कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा को माना जा रहा है और रोहित गोदारा ने यह काम करने के लिए दो शूटर को इसकी हत्या करने को कहा गया रोहित गोदारा ने सुखदेव की हत्या का टास्क और शूटर अरेंज करने की जिम्मेदारी अपने राइट हैंड मैन वीरेंद्र चरण को दी. फिर चरण ने हत्या की पूरी प्लानिंग की. इसके बाद शूटर खोजे गए और उन्हें हथियार उपलब्ध कराया गया. इसके बाद हत्या को कैसे अंजाम देना है इसकी पूरी प्लानिंग की गई.
Lamborghini ने लॉन्च की टॉप स्पीड की सुपरकार जाने, इसकी कीमत कितनी है
शूटर ने यह पलर कैसे किया:-गोगामेड़ी हत्या करने के लिए वीरेंद्र चरण को शूटर की जरुरत पड़ी और उससे पहले यह शूटर राजस्थान जेल में बंद रोहित राठौड़ भी केस में शामिल था रोहित रेप के केस में राजस्थान की अजमेर जेल में वीरेंद्र चरण के साथ बंद था. रोहित ने पूछताछ में बताया की उसके ऊपर रेप का केस दर्ज था, जिसमें सुखदेव उसके खिलाफ पैरवी कर रहा था. इसी कारण वह सुखदेव से गुस्से में था. रोहित के गुस्से का फायदा विरेंद्र चरण ने उठाया और सुखदेव की हत्या के लिए रोहित को तैयार किया.जानकारी के अनुसार नितिन फौजी पर हरियाणा के महेंद्रगढ़ में किडनैपिंग का केस दर्ज है,
नितिन फौजी भी जेल में रहने के दौरान वीरेंद्र चरण के कॉन्टैक्ट में आया था. नितिन को विदेश जाना था और वह वहीं पर सेटल होना चाहता था. वीरेंद्र चरण ने नितिन को विदेश सेटल होने का भरोसा दिया.इसके बाद हत्याकांड के लिए दोनों शूटर तैयार हुए. दोनों शूटर लगातार वीरेंद्र चरण के संपर्क में थे, हत्याकांड के पहले और बाद में भी. वीरेंद्र ने अपने गुर्गों के जरिए दोनों शूटरों को जयपुर में हथियार भिजवाया था.सुखदेव सिंह गोगामेड़ी 5 दिसंबर को दोपहर के समय अपने जयपुर स्थित घर पर चार लोगों के साथ चाय की चुस्की ले रहे थे, तभी अचानक बातचीत के बीच में, दो लोग अपनी कुर्सियों से उठे और श्री गोगामेड़ी पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं. दोनों शूटर ने बताया की हत्याकांड के बाद जयपुर के पास एक होटल के करीब हथियार दबाया है, पुलिस हथियार बरामद करेगी. शुरुआती पूछताछ में बताया जा रहा है की रोहित गोदारा के प्रॉपर्टी को लेकर विवाद था, लेकिन हत्याकांड के पीछे जातीय समीकरण की बात भी सामने आ रही है.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हत्या राजपूत नेता की सनसनीखेज से राजस्थान में बवाल मच गया. फ़िलहाल रामवीर जिसने कथित तौर पर शूटरों – रोहित और नितिन की मदद की थी, और उसकी हत्या करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से करीबी तौर पर जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी.
इस गुफा से आज तक कोई जिन्दा नही लोटा है लेकिन इसके अंदर है करोड़ो का खजाना