Google:-गूगल नहीं कर पाएगा आपको ट्रैक बस यह कर लो , जाने इसको रोकने के तरीखा ।

Google:-गूगल आपकी सारी खबर रखता है ,आप कहां जाते हैं? क्या खाते हैं? गूगल पर सर्च करते हो। इसको कैसे बंद करते है। Google

Google:-आपको कही भी जाना है या फिर कुछ जानकारी चाहिए तो आप सभी गूगल पर सर्च करते है लेकिन सर्च करने के बाद भी आपको कुछ अन्य सोशल मीडिया पर आपको एड्स दिखता है या फिर आपके कही जाने पर उस जगह के बारे में आपको बताता है , यह सब आपके फ़ोन को ट्रेक करके आपको जानकारी देता है। गूगल पर आप लॉग-इन करते हैं वैसे ही ये प्लेटफॉर्म ऑटोमैटिकली आपकी के अनुसार डेटा लेता है चाहे आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री हो या गूगल मैप्स के जरिए आपकी लोकेशन हो या YouTube पर देखी गई वीडियोज की हिस्ट्री हो. गूगल के पास आपके सारे डेटा स्टोर होने लगते हैं.

तो आप सभी गूगल के द्वारा यह ट्रेक को कैसे बंद कर सकते है जानते है ?

  • सबसे आप Google पर जाएं.
  • फिर राइट अपर कॉर्नर में दिखाई दे रहे अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Manage your Google account’ पर क्लिक करें.
  • फिर Data & Personalization के अंदर आपको एक्टिविटी कंट्रोल पैनल दिखाई देगा.
  • इसके बाद Activity and timeline के अंदर My Activity पर क्लिक करें.
  • इसमें आप Web & App activity tracking, Location History और YouTube History के ठीक बगल में चेकमार्क्स दिखाई देंगे. आपको केवल अपनी सेटिंग को एडजस्ट करने के लिए हर एक पर क्लिक करते जाना है. आगे की ट्रैकिंग को रोकने के लिए केवल आपको इन टॉगल को ऑफ कर देना होगा।
  • अब आप उन आइटमों के बगल में आपके पास्ट एक्टिविटी की एक लिस्ट दिखेगी जिन्हें आप हटाना चाहते हैं. फिर थ्री-डॉट वाले आइकन का चयन करें और फिर इन्हें हटाएं.
  • आपको यहां ऑटो एक्टिविटी डिलीट करने का ऑप्शन भी मिल सकता है.

इससे आप अपनी जानकारी साझा करने से रोक सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *