Google Photos:-गूगल से फोटो हुए डिलीट को कैसे वापस लेकर आए ?

Delete Google Photos:-कही बार गूगल से हमारे जल्दी बाजी गूगल फोटो डिलीट हो जाती है , जिसमे हमारा दिमाग कुछ पल के लिए उस फोटो के बारे में सोचते रहते है की इसे कैसे वापस लेकर आए ,जाने। Google Photos

How to Recover deleted photos:-जब कही बार अपनी फोटो के चेक करते है तो कभी न कभी डिलीट का बटन टेप हो जाता है जिससे वो फोटो आपके फ़ोन से डिलीट हो जाती है। और आप लोग उस फोटो के बारे में सोचत रहते है की इस फोटो को कैसे रिकवर करे और यह फोटो वापस अपने फ़ोन में आ जाए। आप लोगो को अब परेशान होने की जरुरत नहीं है , हम आपको फोटो रिकवर के कुछ जानकारी देने वाले है जिससे आपकी फोटो वापस आने की संभावना हो जाती है जानते है कुछ जानकारियां। 

1. गूगल फोटो ट्रैश से:

अपने फोन या कंप्यूटर पर गूगल फोटो खोलें।
मेनू बटन (तीन लाइनें) पर क्लिक करें और “ट्रैश” चुनें।
आप जिन फोटो को वापस लाना चाहते हैं उन्हें चुनें।
ऊपर दाईं ओर “वीडियो वापस लाएं” बटन पर क्लिक करें।
2. गूगल ड्राइव से:

अगर आपने गूगल फोटो में बैकअप चालू किया था, तो डिलीट हुए फोटो गूगल ड्राइव में “ट्रैश” में चले जाते हैं।
गूगल ड्राइव खोलें और “ट्रैश” में जाएं।
आप जिन फोटो को वापस लाना चाहते हैं उन्हें चुनें।
ऊपर दाईं ओर “वीडियो वापस लाएं” बटन पर क्लिक करें।

अगर फ्रिज में यह सेटिंग नहीं किया तो हो जाएगा खराब , जाने इसके बारे में ?

 

3. डेटा रिकवरी ऐप से:

  • अगर आपने पहले ही गूगल फोटो और गूगल ड्राइव से ट्रैश खाली कर दिया है, तो आप डेटा रिकवरी ऐप का इस्तेमाल करके डिलीट हुए फोटो को वापस लाने की कोशिश कर सकते हैं।
  • कई तरह के डेटा रिकवरी ऐप उपलब्ध हैं, जैसे DiskDigger, Recuva, और PhotoRec।
  • इन ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने फोन या कंप्यूटर की स्टोरेज से डिलीट हुए डेटा को स्कैन और रिकवर कर सकते हैं।

जरुरी बात:

  • डेटा रिकवरी ऐप हमेशा सफल नहीं होते हैं।
  • डेटा रिकवरी ऐप का इस्तेमाल करने से पहले, अपने फोन या कंप्यूटर का बैकअप लेना ज़रूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *