IND vs AFG 2nd T20:-भारत और अफगानिस्तान का मैच दौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया , यह दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला भारत ने किया है. अफगानिस्तान ने भारत के सामने 173 रन का बनाए। जाने मैच का हाल ?
IND vs AFG 2nd T20:-भारत और अफगानिस्तान का दूसरा टी20 मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया है , 3 मैचों की सीरीज में भारत ने पहले ही एक मैच जीत कर 1-0 से आगे है. भारतीय प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली ओपनर यशस्वी जायसवाल की वापसी हुई है. विराट पहले टी20 में निजी कारणों की वजह से नहीं खेल पाए थे. विराट ने पहली पारी में 29 रन बनाए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय बाद टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
भारत ने प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं. विराट और यशस्वी जायसवाल की वापसी हुई है जबकि शुभमन गिल और तिलक वर्मा को ड्रॉप किया गया है. पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने भारत को 173 रन का लक्ष्य दिया है.यह भारत ने 15.4 ओवर में ही 173/4 का स्कोर बनाया। और यह मैच अपने नाम किया।
भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी :-भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था , भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अशदीप ने 3 विकेट अपने नाम किया है जबकि रवि और अक्सर पटेल ने भी 2 -2 विकेट अपने नाम किया है , और एक विकेट शिवम् दुबे ने नाम किया है।
भारत की पर सबसे ज्यादा रन यशस्वी ने 68 रन बनाए है उसके बाद शिवम् दुबे ने 63 रन बनाए है। रोहित शर्मा ने अपने बल्लेबाजी से निराश किया है। उन्होंने शून्य पर आउट हो गए , और विराट ने 29 रन बनाए। रिंकू ने 9 रन का योगदान दिया।
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी :-अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट करीम ने 2 विकेट लिए है , फ़ज़ालहक़ और नवीन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है ,
पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने भारत के लिए 172 रन का स्कोर दिया है , इसमें सबसे ज्यादा रन गुबदीन ने 57 रन बनाए है और नजीबुल्ला ने 23 रन करीम ने 20 रन ,मुजीब ने 21 रन , नबी ने 14 रन ,गुरबाज ने 14 रन , इब्राहिम ने 8 रन ,ओमरज़ाई ने 2 रन , नूर और नवीन ने 1-1 रन सब ने अपनी टीम के लिए रन बनाया है।