India vs Australia :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला वनडे मोहाली में खेला जा रहा है. मुकाबले में भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. बता दें कि सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे हैं
Sport News:- अगले महीने से स्टार्ट होने वाला वर्ल्ड कप से पहले ही टीम इंडिया ने अपना दम दिखाया | इंडिया और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का ;पहला मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया है यह मुकाबला भारत के अंदर मोहाली में खेला गया था भारत से टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया को खेलने के लिए बुलाया | ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए भारत के खिलाफ एक अच्छा स्कोर खड़ा किया है ऑस्ट्रेलिया बेटिंग करते हुए 276 रन 10 विकेट पर बनाया इसके जवाब में भारत ने 281 रन बनाकर ओर अपने 5 विकेट खोखर 48.5 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया है भारत ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीत कर अपने नाम कर लिया है
भारत की बॉलिंग की ओर से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने लिए इसमें 5 विकेट अपने नाम किया है और जसप्रीत बुमराह , आश्विन और जडेजा 1-1 विकेट अपने नाम किया है
बेटिंग की और से सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने 74 रन बनाया है ओर गायकवाड़ ने अपनी पारी में 71 रन का योगदान दिया है अय्यर ने 3 रन बनाया , लोकेश से 58 रन बनाया , ईशान ने 18 रन बनाया , सूर्यकुमार ने 50 रन बनाया जडेजा ने 3 रन बनाकर अपना अपना योगदान दिया
आस्ट्रिलया की बॉलिंग की ओर से सबसे ज्यादा विकेट जम्पा ने 2 विकेट लिया है और पैट , शॉन ने 1-1 विकेट लिया है
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन डेविड 52 रन बनाया है स्टीव ने 41 , मिचेल 4 रन , स्टीव 41 रन , लबुशेन ने 39 , कैमरन ने 31 ,जोश 45 रन ,मार्कस 29 रन , मैथ्यू 2 रन , पैट 21 रन , एबॉट 2 रन और जम्पा 2 रन बनाकर अपना अपना योगदान दिया है