Ind vs Eng 5th Test:-भारत के सामने इंग्लैंड हुआ ढेर , कुलदीप और अश्विन के आगे बोलती बंद।

Ind vs Eng 5th Test:-भारत और इंग्लैंड का 5th Test में भारत का दबदबा दिखाई दिया ,इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाज के सामने घुटने टेके नजर आए. इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. अश्विन का यह 100वां टेस्ट खेल रहे. जाने मैच का हाल। Ind Vs Eng. Test

Ind Vs Eng. 5th Test:-भारत और इंग्लैंड का 5th टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला गया था , पहले टॉस जीत कर इंग्लैंड में बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन इंग्लिश टीम के बल्लेबाज भारत की स्पिनर तिकड़ी के आगे घुटने टेके नजर आए. इंग्लैंड की पहली पारी महज 218 रन पर ही ढेर हो गई. भारत की ओर से कुलदीप यादव और आर अश्विन की घातक गेंदबाजी ने पूरी टीम को पारी में सस्ते में ऑलआउट कर दिया. यह अश्विन 100वां टेस्ट खेल रहे जिसमे अश्विन ने इस मैच में 4 विकेट और कुलदीप ने 5 विकेट अपने नाम किए.

इस मैच में भारतीय गेंदबाजी का दबदबा देखने को मिला है, इसलिए इंग्लिश टीम की शुरुवाती बैटिंग अच्छी देखने को नहीं मिली। इंग्लैंड की टीम की ओर से ओपनिंग जोड़ी ने 64 रन जोड़े। इसके बाद कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी ने आधी टीम का सफाया कर दिया. बचा हुआ काम आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने कर दिया.

कुलदीप यादव और अश्विन भौकाल:-भारत और इंग्लैंड का टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है , इस मैच में किलदीप और अश्विन का भौकाल इसा मचाया की इंग्लैंड की टीम ने 218 रन बनाकर आउट हो गई। 15 ओवर की गेंदबाजी में चाइनामैन गेंदबाज ने 72 रन खर्च कर 5 बड़े विकेट झटके. इसमें फिफ्टी जमाने वाले जैक क्राउले, कप्तान बेन स्टोक्स के अलावा 100वां टेस्ट खेल रहे जॉनी बेयरस्टो का विकेट भी शामिल था. और आर अश्विन का यह 100वां टेस्ट था। जिसमे आर अश्विन ने मैच में धीमी शुरुआत के बाद एक दम से धावा बोला. एक के बाद एक चार विकेट लेकर उन्होंने इंग्लैंड की बची कुची उम्मीद को पूरा तरह से खत्म कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *