IND vs NEP:भारत और नेपाल मैच में भी क्या बारिश की संभावना है , अगर बारिश होगी तो इंडिया का क्या होगा ?

India vs Nepal:एशिया कप 2023 के पांचवें मैच में भारत और नेपाल की टीमें आमने सामने होने जा रही है , लेकिन इस मैच में भी बारिश की संभावना हो सकती है अगर बारिश होगी तो भारत क्या एशिया कप से बाहर हो सकता है ? जाने पूरी खबर..

IND vs NEP Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का पांचवां मैच पल्लेकल में होने जा रहा है यह मैच भारत और नेपाल दोनों टीमों के बीच होगा ये ग्रुप-ए का आखिरी मैच होगा.इन दोनों टीमों के लिए यह काफी महत्पूर्ण मैच होगा , क्योकि दोनों टीम सुपर 4 में अपनी जगह बनाने पक्की करना चाहेगी  नेपाल को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था,वही दूसरी तरफ टीम इंडिया का मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था लेकिन इस अहम मैच से पहले मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

इस मैच में भी बारिश की संभावना:-भारत और नेपाल के बीच 4 सितंबर को दोपहर 3 बजे से मैच खेला जाना है. वही दोनों टीम अपना टॉस दोपहर के 2.30 बजे करेगी . इस मैच मौसम विभाग की बड़ी अपडेट सामने आई है की भारत और नेपाल मैच में बारिश हो सकती है कैंडी में सोमवार को भी 60 फीसदी बारिश की आशंका जताई है. सोमवार को पल्लेकल में दिन की शुरुआत हल्की बारिश से हो सकती है.ऐसे में मैच शुरू होने में भी देरी हो सकती है. शाम के समय बारिश की संभावना ज्यादा है.

क्या मैच रद्द होने पर टीम इंडिया बाहर होगी:- शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ मुकाबला बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था . इस तरह दोनों टीमों को 1-1 प्वॉइंट्स मिले.अगर भारत और नेपाल के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होता है तो दोनों टीमों को 1-1 प्वॉइंट्स मिलेंगे.जिसके बाद भारत के 2 प्वॉइंट्स हो जाएंगे.जबकि नेपाल 1 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रहेगा. अगर यह मैच भी बारिश के कारण रद्द हुआ तो भारतीय टीम भी सुपर-4 राउंड के लिए क्वॉलिफाई कर जाएगी.

दोनों टीमों के खिलाडी:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज.

नेपाल: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *