IND vs SA 2nd Test:-भारत और साउथ अफ्रीका का दूसरा टेस्ट में सिराज ने अफ्रीका की कमर तोड़ के रख दी है ,अफ्रीका को 55 रन पर की आउट कर दिया है, जाने पूरी खबर।
2nd Test Day 1 Highlights:-साउथ अफ्रीका और भारत का दूसरा टेस्ट मैच के पहले ही अफ्रीका की कमर तोड़ के रख दी है , सिराज ने इस मैच में 6 विकेट लिया है। उन्होंने मेजबान टीम के बल्लेबाजों को जरा भी संभलने का मौका नहीं दिया. इससे आधी टीम पहले ही दिन बुधवार को शुरुआती सेशन में सिर्फ 34 रन तक पवेलियन लौट गई. फिर पूरी टीम 23.2 ओवर में महज 55 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह भारत ने केपटाउन में पहली बार टेस्ट मैच जीतने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं.
कप्तान क्या था फैसला:-भारत और अफ्रीका के मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ है। साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. और यही फैसला इनकी टीम पर भरी पड़ गया है ,पहले बल्लेबाज़ करती हुए अफ्रीका ने 8 विकेट केवल 46 रन तक गिर गए.इसके बाद केवल 55 रन पर साउथ अफ्रीका की पहली पारी सिमट गई.इस मैच में सबसे खास यह रहा की सिराज ने 6 विकेट हासिल किए जबकि 2-2 विकेट पेसर जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को मिले.
केवल 9 ओवर किए सिराज ने:- पेसर मोहम्मद सिराज 29 साल के दाएं हाथ के गेंदबाज थे ,इस मैच में 9 ओवर में ही 6 विकेट झटक लिए.कप्तान रोहित शर्मा ने सिराज को पारी के दूसरे ओवर के लिए गेंद थमाई, जिसमें उन्होंने केवल 1 रन दिया. आगे के ओवर में क्या गजब किया की अफ्रीका की टीम के 6 विकेट ले लिया है,उन्होंने ऐडन मार्कराम (2) को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया.
फिर अपने तीसरे ओवर में सिराज ने कप्तान एल्गर (4) को बोल्ड कर साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट पर 9 रन कर दिया. बुमराह ने अपना पहला विकेट पारी के 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स (3) के रूप में लिया. सिराज रुके नहीं, उन्होंने टोनी डी जोरजी (2) को पारी के 10वें ओवर में आउट किया.
फिर मुकेश कुमार ने अपने पहले (पारी के 20वें) ओवर में केशव महाराज (3) को आउट कर मेजबान टीम का स्कोर 8 विकेट पर 46 रन कर दिया. इसके बाद बुमराह की गेंद पर नान्द्रे बर्गर (4) को जायसवाल ने कैच किया और टीम का स्कोर 23 ओवर बाद 9 विकेट पर 55 रन हो गया. बाद में मुकेश कुमार ने अपने तीसरे (पारी के 24वें) ओवर में कागिसो रबाडा (5) को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराकर टीम को 55 रन पर समेट दिया. काइल वेरेन (15) और डेविड बेडिंघम (12) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए.
इस मैच भारत ने अब तक 16 रन से बढ़त हासिल कर लिया है ,भारत ने अब तक 1 विकेट पर 71 रन बनाया है , और मैच जारी है।