India vs Australia:-भारत की डगमगाती टीम की हुई नया पार | भारत का वर्ल्ड कप में विजयी आगाज ओर ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया

India vs Australia World Cup 2023:-आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पाचंवा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया जिसमे टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले जीत से आगाज किया है इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर जीत अपने नाम किया है

 India vs Australia News :-भारत ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है .यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला गया है इस मैच को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 199 रनों पर ढेर हो गई, इसके जवाब मे भारत ने 41.2 ओवर में 4 विकेट पर 201 रन बनाते हुए जीत दर्ज की. भारत के लिए केएल राहुल ने नाबाद 97 और विराट कोहली ने 85 रन बनाए.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए जबकि डेविड वॉर्नर ने 41 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे. रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले. मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिए

विराट कोहली शतक से चुके :-इस मैच में विराट कोहली 85 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी के 38वें ओवर की चौथी गेंद पर जोश हेजलवुड ने मार्नस लाबुशेन के हाथों अपना कैच थमा बैठे. विराट ने 116 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके जड़े. विराट के बाद हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. विराट और राहुल ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की पार्टनरशिप की.

भारत की धीमी शुरुआत:-भारतीय टीम ने टारगेट का पीछा करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 27 रन बनाए हैं. फिलहाल केएल राहुल 7 और विराट कोहली 17 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं. भारतीय टीम को दूसरा झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए. ईशान किशन को पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *