World Cup 2023:- भारत और न्यूज़ीलैंड का मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को खेला जाएगा , यह मैच एक रोमांच वाला होने वाला है क्योकि भारत अपना लास्ट वर्ल्ड कप न्यूज़ीलैंड से हार गया था और भारत इस मैच की जीतने के इरादे से उतरेगी जाने खबर |
Ind VS New Zealand World Cup 2023:-भारत और न्यूज़ीलैंड का सेमीफाइनल का मैच 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा , यह मैच भारत के बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योकि भारत 2019 में हुए वर्ल्ड कप में भारत को हार का सामना करना पड़ा था , यह मैच भारत की हमेशा याद रहेगा , और एक बार फिर 2023 के वर्ल्ड कप में भारत और न्यूज़ीलैंड आमने सामने होने वाले है यह मैच एक रोमांच होने की उम्मीत है | इस मैच के लिए पूरी भारत की टीम ने तैयारी कर ली है | इस मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी में क्या होने वाला है जाने |
भारत की गेंदबाजी:-भारत के गेंदबाज इस पुरे वर्ल्ड कप में एक अलग ही फ्रॉम में चल रहे है मतलब इस वर्ल्ड कप 2023 में एक शानदार प्रर्दशन किया है , भारत के गेंदबाज किसी भी टीम को ज्यादा रन नहीं बनाने दिय है ,अगर तेज गेंदबाजी के बात करे तो एक अलग की लेवल देखने को मिला है इस वर्ल्ड कप 2023 , चाहे वो शमी के बॉलिंग हो या फिर सिराज या जसप्रीत की बॉलिंग हो, वही दूसरी ओर स्पिन गेंदबाजी में जेडजा और कुलदीप की जोड़ी ने इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रर्दशन देखने को मिला है
भारत की बल्लेबाजी:-भारत के बल्लेबाज इस वर्ल्ड कप 2023 में एक अच्छा प्रर्दशन किया है हर मैच में एक अच्छी शुरुवात देखने मिलती है रोहित और गिल की ओपनिंग बल्लेबाजी करके टीम को अच्छी शुरुवात करते है ,और विराट कोहली के रन टीम इंडिया के लिए चार चाँद लगा देते है अय्यर और के ल राहुल अभी फ्रॉम में चल रहे है जिसके कारण से टीम इंडिया की बल्लेबाजी के मजबूत बल्लेबाजी मानी जाती है
लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाडी भी इस मैच की जितना चाहेंगे और फाइनल खलेने के लिए उत्सुक है , भारत अपना हार का बदला लेने के लिए इस मैच को जितने के इरादे से उतरेगी यह मैच एक रोमांच देखने को मिल सकता है