Indian Railways:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के लगभग 500 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों को लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इसके अंदर पुनर्विकास व ओवरब्रिजों, अंडरपास जैसे काम चलेगा। जाने पूरी खबर।
Indian Railways:-पीएम मोदी ने सोमवार को हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ने यह जानकारी दी है की देशभर में लगभग 2,000 रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास जाएगा। इसके लिए लगभग 41,000 करोड़ रुपये से अधिक बजट रखा गया है। इस को ‘प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया. देशभर में पुनर्विकास के रेलवे स्टेशन के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आने वाली है।
अपने संबोधन में मोदी ने यह भी कहा की , आज रेलवे से जुड़ी 2,000 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण है , यह भी अपने संबोधन में बोला है की वो अपने तीसरे कार्यकाल जून के महीने में शुरू होगा। लेकिन अभी से जिस गति और पैमाने से काम होना शुरू हो गया है, वो सबको हैरत में डालने वाला है.
इन स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा. प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में गोमती नगर स्टेशन का उद्घाटन किया. लगभग 385 करोड़ रुपये की कुल लागत से इसका पुनर्विकास किया गया है.प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सभी ने एक ‘नया भारत’ बनते देखा है और रेलवे में परिवर्तन तो साक्षात लोग अपनी आंखों से देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो कभी कल्पना में सोचते थे, आज अपनी आंखों से देख रहे हैं.
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने 1500 रोड ओवरब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास किया और इनमें से कुछ को राष्ट्र को समर्पित भी किया. ये रोड ओवरब्रिज और अंडरपास 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित हैं. लगभग 21,520 करोड़ रुपये की लागत से इन परियोजनाओं का निर्माण किया गया है.