IPhone 15:-लेटेस्ट iPhone हुआ कुछ ही सेकंड में हैक , कोई काम नहीं आई सारी सेफ्टी , जाने कैसे हुआ ?

IPhone 15:-दुनिया का सबसे सुरक्षित फोन माना जाता है iphone , लेकिन इस कंपनी का लेटेस्ट मॉडल केवल 15 सेंकड में ही हैक हो गया है। iPhone

Letest iPhone:-iphone को दुनिया का सबसे सुरक्षित फ़ोन माना जाता है , इस वजह से लोगो को प्राइवेसी और सिक्योरिटी के कारण इस फ़ोन को ख़रीददे है। इसी कारण से सारे बड़े सेलिब्रिटी भी इस्तेमाल करते हैं. एक बार ऐसा भी हुआ था, इस कंपनी का iPhone के लेटेस्ट मॉडल को महज 15 सेकेंड्स में हैक कर लाइव दिखाया गया था. यह फ़ोन को सबसे महंगे आता हैं।

यह फ़ोन को चीन के चेंगदू में तियानफू कप का आयोजन किया गया था , इसके अंदर वाइट हैट हैकर्स अपनी स्किल्स दिखाते हैं. यह साल 2021 में भी इस आयोजित किया गया था , जिसमे सभी हैकर्स पहुंचे थे। अपनी स्किल्स का जादू दिखाकर बड़ी-बड़ी टेक्नोलॉजी दिग्गज कंपनियों को सरप्राइज कर दिया है.इसी साल इस कंपीटिशन में एक बड़ा नाम Apple का था, जिसे एथिकल हैकर्स ने चकित कर दिया था।

 लेटेस्ट iPhone हुआ हैक:-एक रिपोर्ट के अनुसार उस समय iOS 15.0.2 पर चल रहे लेटेस्ट iPhone 13 Pro को हैक कर लिया था , इस फ़ोन को इसने दो बार लाइव हैक कर दिखाया था। इसमें हैकर्स को सिर्फ 15 सेकेंड का समय लगा. कंपटीशन में शामिल हुई टीमों में से एक कुनलुन लैब थी जो 15 सेकंड से कम समय में iPhone 13 Pro में सेंध लगाने में सफल रही थी. टीम ने स्मार्टफोन को हैक करने के लिए सफारी ब्राउजर में एक वल्नेरेबिलिटी का फायदा उठाया था. iPhone 13 Pro की मौजूदा शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है.

उस समय उसका सीईओ कुनलुन लैब थे और Qihoo 360 के पूर्व CTO रहे थे. सीईओ ने महज 15 सेकेंड में सबके सामने स्मार्टफोन को लाइव हैक करके दिखाया था. हालांकि, इस हैकिंग के प्रयास से पहले उन्होंने कई हफ्ते की तैयारी भी की थी. इस कंपटीशन में न सर्फि Kunlun Lab ने iPhone 13 Pro को हैक किया था. बल्कि एक और Pangu ने iPhone 13 को भी बेहद कम समय में हैक कर दिखाया था. इसके लिए टीम को 300,000 डॉलर का इनाम भी दिया गया था. आपको बता दें कि बाद में ये हैकर्स संबंधित कंपनियों को अपनी खामियों को दूर करने के लिए तरीके भी बता देते हैं.

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *