Jaipur Fire Incident:-राजस्थान के अजमेर रोड पर भांकरोटा पेट्रोल पंप के पास एक भयानक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। जाने पूरी घटना ? 

Jaipur Fire Incident:-राजस्थान की राजधानी जयपुर के अजमेर रोड पर आज सुबह 5:20 बजे एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। भांकरोटा पेट्रोल पंप के पास सीएनजी गैस और एलपीजी टैंकर की टक्कर से एक जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना भीषण था कि 200 मीटर के क्षेत्र में आग की लपटें फैल गईं। इस हादसे ने 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत और 41 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सीएनजी से भरा एक टैंकर तेज गति से जा रहा था। उसी समय एलपीजी टैंकर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर के तुरंत बाद टैंकर में विस्फोट हुआ और आग लग गई। धमाके के पीछे चल रही एक स्लीपर बस भी आग की चपेट में आ गई। इसके अलावा, 40 से 50 गाड़ियां जो वहां खड़ी थीं या गुजर रही थीं, आग की लपटों में फंस गईं।
आग से जूझते लोग: चश्मदीद की जुबानी
घटनास्थल के पास मौजूद एक चश्मदीद ने बताया:
“मैं सुबह फार्म हाउस में था। गाड़ी लेकर निकलने ही वाला था कि तेज धमाके की आवाज आई। कुछ समझ पाता, उससे पहले ही चारों ओर आग फैल गई। 200 मीटर के दायरे में सिर्फ आग और धुआं दिख रहा था। लोग गाड़ियों से कूद-कूदकर भाग रहे थे। मैंने तुरंत अग्निशमन विभाग को फोन किया। जब बाहर निकला, तो देखा कि कई लोग पूरी तरह जल चुके थे। राहतकर्मी घायलों को निकालने में लगे थे। कुछ घायलों को मैंने भी एंबुलेंस तक पहुंचाया।”
प्रशासन
हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रशासन ने पूरे 2 किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया है। इस क्षेत्र में यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया है और लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है ताकि दोबारा आग न भड़के।
बड़ा हादसा टला
हादसे वाली जगह के दोनों तरफ सीएनजी और पेट्रोल पंप हैं। आग अगर इन पंपों तक पहुंचती, तो नुकसान कई गुना ज्यादा हो सकता था। प्रशासन की मुस्तैदी और राहत कार्यों की वजह से यह बड़ा हादसा टल गया।
मुख्यमंत्री घटनास्थल पर पहुंचे
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, और राज्य गृह मंत्री जवाहर सिंह बेडम ने घटनास्थल का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद घायलों से मिलने के लिए एसएमएस अस्पताल का रुख किया। उन्होंने कहा:
“यह एक बेहद दुखद घटना है। हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। जल्द ही हादसे के कारणों का खुलासा किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
घायलों का इलाज
घायलों को जयपुर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। राज्य सरकार ने घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की है।