पश्चिम बंगाल में एक अजीबो-गरीब वाकया सामने आया है, जहां एक 20 वर्षीय युवक ने महज अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए पुलिस इंस्पेक्टर का वेश धारण कर लिया। जाने इसके बारे में ? 

Kolkata News:-घटना एंटली पुलिस स्टेशन की है, जहां 20 साल का दीप्तेंदु बाग नाम का एक युवक पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर पहुंचा। उसके साथ उसकी गर्लफ्रेंड भी थी। सुबह करीब 10:15 बजे जब वो थाने पहुंचा, तो उसकी चाल-ढाल और वर्दी देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी एक पल को चौंक गए। वर्दी पर साफ-साफ लिखा था – ‘Inspector of West Bengal Police’।
थाने में रौब और रवैया बिलकुल अफसरों जैसा
दीप्तेंदु थाने में पूरी धौंस के साथ घुसा। पुलिसवालों से बात करते वक्त खुद को CID के आतंकवाद विरोधी दस्ते (Anti-Terror Squad) का ऑफिसर बताने लगा। गर्लफ्रेंड के सामने उसके चेहरे पर रुतबा झलक रहा था, और वो हर बात में खुद को बड़ा अधिकारी जताने की कोशिश कर रहा था।
लेकिन जैसे-जैसे बात बढ़ी, शक गहराता गया
शुरू में सब कुछ उसके मुताबिक चल रहा था। लेकिन जैसे ही बात थोड़ी गहराई में गई, पुलिस को उस पर शक होने लगा। असली पुलिसकर्मियों ने नोटिस किया कि दीप्तेंदु न तो पुलिस प्रोटोकॉल ठीक से निभा रहा था और न ही उसकी बॉडी लैंग्वेज एक प्रशिक्षित अफसर जैसी थी।
बातचीत के दौरान उसने दावा किया कि उसे सिर्फ तीन साल में इंस्पेक्टर बना दिया गया, जो अपने आप में अजीब और असंभव बात है। और जब उससे पूछा गया कि वह पुलिस स्टेशन क्यों आया है, तो उसने कहा कि वो एक अधिकारी को धन्यवाद कहने आया था, जिसने उसका खोया हुआ बटुआ ढूंढने में मदद की थी।
पुलिस ने पकड़ लिया, वर्दी पहनने का कारण नहीं बता पाया
जब उससे यह पूछा गया कि उसने पुलिस की असली वर्दी कहां से और क्यों पहनी, तो वह कोई साफ जवाब नहीं दे पाया। वर्दी पहनकर थाने आना, खुद को CID अफसर बताना – ये सारी बातें पुलिस को गंभीर लगीं।
जांच में खुलासा – गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने की थी कोशिश
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि दीप्तेंदु ने यह सब सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड को प्रभावित करने के लिए किया। वो उसे दिखाना चाहता था कि वो एक बड़ा अफसर है, और उसका समाज में रुतबा है। लेकिन उसकी यह कोशिश ज्यादा देर तक नहीं चली और अब वह खुद जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया है।
फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और फर्जीवाड़ा करने, पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग करने और खुद को अधिकारी बताकर धोखा देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।