क्या सबसे आमिर आदमी बिल गेट्स गटर में उतर सकते है, हैरान कर देना वाला वीडियो आया सामने

Bill Gates Viral Video:-दुनिया के सबसे आमिर आदमी बिल गेट्स का हाल में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे दिखाया गया है की बिल गट्स गटर में उतर गए है और सबके मन में एक सवाल आ रहा होगा की यह बिल गेट्स हो सकते है जाने पूरी खबर |

Viral Video:-हाल की के कुछ दिन पहले दिनया के सबसे आमिर आदमी और माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ बिल गेट्स का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे दिखाया गया है की बिल गेट्स गटर में नजर आ रहे है एक बार कोई भी व्यक्ति इस वीडियो देख हैरान हो सकता है वो देख कर सबके मन में यह सवाल जरूर आया होगा क्या सही में बिल गेट्स गटर में उतर सकते है ,
बिल गेट्स ब्रुसेल्स के द्वारा सीवर मके अंतर चले थे और हम आपको बता दे की वो ऐसा इसलिए किए थे ताकि वो इतिहास को सभी के सामने ला सके, सका पता लगाने के लिए वह सीवर में चले गए. वहां पर उन्होंने ब्रुसेल्स के एक मैनहोल के जरिए भूमिगत सीवर सिस्टम में एंट्री की और वहां काम करने वाले लोगों के साथ इसके इतिहास के बारे में बातचीत की थी. और वहां के बारे में पता लगया है. 

बिल गेट्स का वीडियो:-बिल गेट्स में इस वीडियो की जानकारी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है इस वीडियो के कैप्शन में गेट्स ने लिखा है कि #WorldToiletDay पर ब्रसेल्स के सीवर सिस्टम का इतिहास पता लगाने आए हैं. हम आपको बता दे की वो इसके साथ ही ग्लोबल हेल्थ में बेस्ट वॉटर रोल के बारे में पता लगाने की कोशिश की है. 

अंडरग्राउंड में क्या जानकारी मिली:-

बिल गेट्स ने यह भी कहा है की ब्रुसेल्स के अंडरग्राउंड की देखने के बाद कुछ जानकारी मिली है उन्होंने कहा कि शहर के गंदा पानी के प्रबंधन का ये सिस्टम काफी पुराना है. इसके जरिए लोगों के स्वास्थय को भी फायदा मिल रहा है. साथ ही लोगों के स्वास्थ्य पर भी अच्छा असर पड़ रहा है. सन 1800 के समय में शहर में सीवेज के गंदे पानी को सीधे ही नदी में छोड़ दिया जाता था, जिसकी वजह से कई तरह की बीमारियां पैदा हो जाती थी. इसके साथ ही गंदे पानी को ऐसे छोड़ने से शहर में विनाशकारी हैजा भी फैल गया था. इस तरह की समस्याओं को रोकने के लिए ब्रुसेल्स में सीवर का 200 मील का नेटवर्क शहर के बीच में से होकर तैयार किया गया है. वैज्ञानिकों के साथ ही उन्होंने यहां के कर्मचारियों से भी बात की है.

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *