Lakshadweep NEWS:-भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ दिनों पहले लक्षद्वीप में अपने कीमती समय को गुजारा , मोदी के इस यात्रा को देखते हुए मालदीव को अच्छा नहीं लगा , जिसके कारण से वहा के कुछ लोगो ने भारत के खिलाफ गलत बात बोल दी थी , जाने पूरी खबर।
Lakshadweep vs Maldives:-भारत के तमाम बड़े सितारे जो अपनी बात कह कर जो हासिल नहीं कर पाए वो पीएम मोदी के एक छोटी सी यात्रा ने कर दिखाया , यह यात्रा लक्षद्वीप की थी जहां पर पीएम ने कुछ दिन यहाँ गुजारे, पीएम मोदी ने लक्षद्वीप को साउथ एशिया टूरिज्म के सेंट्रस्टेज पर ला दिया. 4 जनवरी को जब पीएम मोदी ने अपनी लक्षद्वीप यात्रा की तस्वीरें ट्विटर पर डालीं, इससे पहले कुछ ही लोग लक्षद्वीप को गूगल पर सर्च करते थे। मोदी की यहाँ पर यात्रा करने के बाद लक्षद्वीप ट्रेंड ने आ गया और लोगो ने जमकर इसको सर्च करने लगे।
लेकिन पास के मालदीव के कुछ मंत्रियो से यह देखा नहीं गया और भद्दी टिप्पणियां करके सोशल मीडिया पर डालने के बाद बवाल मच गया , उसके बाद काफी लोग जो मालदीप में अपने हसीन लम्हे गुजारना चाहते थे वो सभी ने वाला के सरे बुकिंग कैंसिल करवा दी , अगर देखा जाए की गूगल ट्रेंड्स पर 2004 से लेकर अब तक का सर्च डेटा उपलब्ध है. इसके मुताबिक, लक्षद्वीप से जुड़े सबसे ज्यादा सर्च पिछले चार दिनों में ही हुए हैं.
भारत के अलावा कतर, यूएई, ओमान जैसे खाड़ी देशों के अलावा सिंगापुर, पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, यूके के यूजर्स ने भी गूगल पर लक्षद्वीप के बारे में सर्च किया है. इस विवाद को न्योता देकर मालदीव ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली. अब आम भारतीय से लेकर सेलिब्रिटीज तक मालदीव छोड़ लक्षद्वीप की ट्रिप प्लान कर रहे हैं.
मालदीव का क्या होगा और लक्षद्वीप हो पाएगा मालामाल:-भारत के पीएम मोदी ने जो फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी उसमे मालदीव का कोई जिक्र नही किया था। लेकिन फिर भी मालदीव के कुछ मंत्री ने मरियम शिउना में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. भारत के खिलाफ दो और मंत्रियों- मालशा शरीफ और महमूद माजिद ने भी आपत्तिजनक पोस्ट किए थे। भारत के कुछ यूजर ने द्वारा इसका पलटवार किया गया|
मालदीव के इकॉनमिक बायकॉट की धमकियां दी जाने लगीं, तब उनकी अकल ठिकाने आई. तमाम भारतीय यूजर्स ने मालदीव की बुकिंग कैंसिल कर दी. आगे भी वहां न जाने का वादा किया. इसके बाद मालदीव सरकार ने एक बयान जारी करते हुए कहा की यह सरकार की राय नहीं है.और आगे ऐसी टिप्पणी की गई तो कार्रवाई की जाएगी. मोदी और भारत के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट करने वाले तीनों मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई है. इन मंत्रियों ने अपना X (पहले ट्विटर) अकाउंट भी डिएक्टिवेट कर दिया है.
मालदीव के इस विवाद के कारण मालदीव सरकार को भरी नुकसान झेलना पड़ा , लोगो ने एंटी-इंडिया कैंपेन की वजह से यहाँ की बुकिंग कैंसिल कर दी है। भारत की प्रमुख ट्रेवल ऑपरेटर कंपनी EasyMyTrip ने मालदीव की सारी बुकिंग रद्द करने का फैसला लिया है. नेताओं से लेकर अभिनेताओं और खिलाड़ियों तक ने भारतीय द्वीपों, खासकर लक्षद्वीप को प्रमोट करते हुए ट्वीट कर दिया हैं.
आने वाले दिनों में लक्षद्वीप की टूरिज्म इंडस्ट्री की गजब तरक्की होने जा रही है. पर्यटन मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, लक्षद्वीप में अभी कुछ हजार टूरिस्ट्स ही जाते हैं. पीएम मोदी की यात्रा और फिर मालदीव वाले विवाद के बाद यह संख्या कई गुना बढ़ने का अनुमान है. जिसके कारण लक्षदीव को अच्छा खासा मुनाफा देखने को मिल सकता है।