Lamborghini ने लॉन्च की टॉप स्पीड की सुपरकार जाने, इसकी कीमत कितनी है

Lamborghini Speed & Price:- Lamborghini में अपनी सुपरकार भारत में लांच कर दिया है और इसकी टॉप स्पीड 350kmph रखी गई है और इसकी प्राइस 8.89 करोड़ रुपये भारत के शोरूम में रखी गई है |Lamborghini Revuelto

Lamborghini Revuelto Launch: – लेम्बोर्गिनी एक जानी मानी कम्पनी मानी जाती है लेम्बोर्गिनी अपनी खुद की एक अलग पहचना बना रखी है बाजार के अंदर , ओर इसके साथ ही लेम्बोर्गिनी ने एक कार लांच करने वाली है जो नई रेव्यूल्टो को भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में आने वाली है अगर इसकी कीमत की लगभग 8.89 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) रखी गई है.ह सुपरकार लेम्बोर्गिनी की फर्स्ट सीरीज-प्रोडक्शन प्लग-इन हाइब्रिड पेशकश है, जो देश में लिमिटेड नंबर्स में उपलब्ध होगी. इसकी शुरुआती यूनिट्स को आने वाले हफ्तों में ग्राहकों तक पहुंचाना शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि, कंपनी इसकी नई बुकिंग नहीं ले रही है क्योंकि यह 2026 तक पहले ही बिक हो चुकी हैं.

नई लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो में ऑल न्यू 6.5L, V12 नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है. यह 9,250rpm पर 825bhp और 725Nm आउटपुट देता है. इस पेट्रोल यूनिट के साथ-साथ कार में 3.8kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक और तीन इलेक्ट्रिक मोटर्स भी हैं. इसकी दो मोटरें आगे की ओर लगी हैं, जो अगले व्हीकल्स को पावर देती हैं. वहीं, तीसरी मोटर गियरबॉक्स के ऊपर लगी है, जो चयनित ड्राइव मोड के आधार पर रियर व्हील्स को पावर देती है. इस सेटअप के साथ कुल पावर आउटपुट काफी बढ़ जाता है.

इसके 6.5L, V12 इंजन और हाइब्रिड सेटअप का कुल कंबाइंड आउटपुट 1,015bhp और 807Nm तक जाता है. रेव्यूल्टो केवल 2.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर सकती है. इसकी टॉप स्पीड 350 किमी प्रति घंटा है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 8-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है. यह कार लगभग 8 से 10 किमी केवल इलेक्ट्रिक मोड में भी चल सकती है.

लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो में 8.4 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 9.1 इंच पैसेंजर-साइड डिस्प्ले है. इसमें मल्टीफ़ंक्शनल स्टीयरिंग व्हील है, जहां हाइब्रिड सिस्टम मैनेजमेंट, ड्राइव मोड सलेक्शन और डंपिंग सेटिंग एडजस्टमेंट आदि कंट्रोल्स हैं. इसमें 20-इंच फ्रंट और 21-इंच रियर व्हील हैं.

You May Also Like

MS Dhoni ने VVIP करोडो की कीमत रखने वाली ड्रीम कार “SUV” खरीद लिया है !

MG Motor करने जा रही है खुद को अपग्रेट इस कंपनी के साथ मिलकर काम करने वाली है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *