Lok Sabha Election 2024:-लोकसभा के चुनाव में अब सब कुछ ही दिन बाकि है और इसी बीच राजस्थान की 25 सीटे पर फाइनल हो गई है , ऐसा बताया जा रहा है की भाजपा बहुत की जल्द अपने उम्मीदवारों का ऐलान करने वाली है। इस बार करीब 10 सीटों पर नए चेहरे होंगे , जाने पूरी खबर ?
loksabha chunav 2024:-लोकसभा के चुनाव आने में अब कुछ ही दिन बचे है और भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं. पार्टी के अनुसार माना जा रहा है की राजस्थान की 25 सीटे पर नाम फाइनल कर दिय है , यह भी बताया जा रहा है 10 सीटे पर नए चेहरे आने वाला है। और इनके नाम बहुत जल्द बीजेपी के तरफ से आने वाला है।
इनमें माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को फिर से चित्तौड़गढ़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कोटा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को बीकानेर, झालावाड से दुष्यन्त सिंह, जोधपुर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बाड़मेर से केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को फिर से मौका मिल सकता है. वहीं जयपुर शहर से आरसी बोहरा फिर से मैदान में उतर सकते हैं.
अगर सूत्रों की माना जाए तो नए चेहरे में राजेंद्र राठौड़ को राज समंद, सतीश पूनिया को अजमेर या जयपुर ग्रामीण से मौका मिलने वाला है। जयपुर से राखी राठौड़ ग्रामीण से होने वाला है। बांसवाड़ा डूंगरपुर सीट पर कांग्रेस से आए महेंद्रजीत मालवीय को टिकट मिल सकता है. उदयपुर, भरतपुर, बांसवाड़ा डुंगरपुर, दौसा, सिरोही, अजमेर, जयपुर ग्रामीण, राजसमंद, झुंझुनूं, अलवर, टोंक सवाई माधोपुर सीट से पार्टी इस बार नए चेहरे लड़ाने का निर्णय लिया है.
इसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री समेत कई सांसदों का टिकट फाइनल किया गया है. हालांकि कई सीटिंग सांसदों का नाम कट भी गया है. इस बार भाजपा ने 400 पार का नारा दिया है, इसके तहत नामों को लेकर सर्वे आदि के बाद सहमति बनाई गई है.
बीजेपी की तरफ से यह नाम कभी आ सकते है इसको लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई और इसमें ही नामों पर मंथन हुआ था. सूत्रों का कहना था कि इस बार बीजेपी पहली ही सूची में 150 से 170 नामों की घोषणा कर सकता है. हालांकि पुराने चेहरों के टिकट पर संकट बताया जा रहा है।