MS Dhoni ने VVIP करोडो की कीमत रखने वाली ड्रीम कार “SUV” खरीद लिया है !

MS Dhoni Mercedes AMG G 63:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में मर्सिडीज-एएमजी जी 63 एसयूवी खरीदने की आंशका जताई जा रही है क्योकि सोशल मीडिया पर उनको मर्सिडीज-एएमजी जी 63 एसयूवी को चलाते देखा गया है जाने पूरी खबर|

MS Dhoni की Mercedes AMG G 63:-भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हाल में चर्चा में बने हुए है क्योकि उनको मर्सिडीज-एएमजी जी 63 एसयूवी को चलाते हुए देखा गया है वैस भी महेंद्र सिंह धोनी को करो और बेहतरीन मोटरसाइकिलों चलाने और उनका कलेक्शन अपने पास रखते है , हो सकता है की उनके गैराज में एक ओर नई कलेक्शन आने वाला है यानि की Mercedes AMG G 63 जुडने वाली है , धोनी ने नई जी-वैगन पर वीआईपी रजिस्ट्रशन नंबर प्लेट है, जिसका नंबर 0007 है. जो की धोनी की जर्सी का नंबर 7 होता है और इसका भी नंबर 0007 है |

यह था धोनी का वीडियो वायरल:-

इस वायरल वीडियो में धोनी को इस कार को चलते हुए देखा जा सकता है उनके साथ कार में एक अन्य शख्स भी बैठा था.इस मर्सिडीज को जी क्लास को अक्सर ‘जी-वैगन’ नाम से भी जाना जाता है. इसको देखने में एक शानदार कार लगाती है जिसकी कीमत करोडो मेंहो सकती है यह ड्रीम कार या ड्रीम एसयूवी है. ग्लोबल लेवल पर इसे बहुत पसंद किया जाता है. मर्सिडीज-एएमजी जी 63 में 4-लीटर V8 ट्विन-टर्बो इंजन आता है, जो 577bhp जनरेट करता है. यह 850Nm टॉर्क बनाता है. इसमें 9-स्पीड टॉर्क कनवर्टर मिलता है.

Mercedes AMG G 63 की कीमत कितनी है:-जिस वीडियो में धोनी देखाय दिए है उस कार मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने G 63 की कीमत 75 लाख रुपये ज्यादा कर दी गई है जिसके कारण अभी एएमजी जी-वैगन की कीमत 3.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है.अगर देखा जाए तो यह कार एसयूवी स्पेशल ऑर्डर पर भारत आती है. अभी भारत में इसे लेकर काफी क्रेज बढ़ाता जा रहा है 

धोनी के करो का कलेक्शन:-महेंद्र सिंह धोनी एक भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्हें उनके कार कलेक्शन के लिए जाना जाता है। उनके पास दुनिया की कुछ सबसे महंगी और दुर्लभ कारों का संग्रह है। मर्सिडीज़ बेंज जीएलई 250डी , विंटेज रोल्स रॉयस सिल्वर रेथ ll , 1970 मॉडस फोर्ड मस्टंग 429 फास्टबैक, जीप ग्रैंड चेरोकी एसआरटी , फेरारी 599 जीटीओ 139 धोनी को विंटेज कारों का विशेष रूप से शौक है। उनके पास कई क्लासिक कारें हैं, जिनमें 1970 मॉडल फोर्ड मस्टंग 429 फास्टबैक और 1970 मॉडल पोंटियक फायरबर्ड ट्रांस एएम शामिल हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *