OTT Platform Plan:- एशिया के सबसे व्यक्ति मुकेश अंबानी का मास्टरप्लान कोई भी नहीं जान सकता है , अपने एक प्लेटफार्म को बढ़ाने के लिए यह प्लान लेकर आए है , जानते है इसका प्लान ?
Jio Cinema:-एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति माने जाने वाले मुकेश अंबानी के फ्री के प्लान देकर अपने बिजनेस को ऊचाई पर ले जाने में महारत हासिल है। जब कुछ सालो पहले जिओ को लांच किया था , तब लोगो फ्री का भरपूर आनंद लिया था। जिसमे आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा की सुविधा आपको मिलती थी। और देखते ही देखते यह देश की नंबर1 टेलीकॉम कंपनी बन गई थी। एक ऐसा ही प्लेटफार्म कुछ सालो पहले लेकर आए थे जिओ सिनेमा को। जिसमे आपको मूवीज और कुछ वीडियो आपको मिलते है।
कुछ साल पहले इंडिया के लोगो को IPL का फीवर लोगो तक पहुंचाने के लिए इस प्लेटफार्म को फ्री कर दिया था , देखते ही देखते लाखो लोगो इसको डाउनलोड किया और IPL देखा। लेकिन अब इसको ओर आगे बढ़ाने के लिए मुकेश अंबानी ने इसके लिए खास ऑफर लेकर आए है ,जिससे अमेजन, नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म के पसीने आ रहे है।
अंबानी का प्लान:-मुकेश अंबानी आने वाले कुछ दिनों में अपने जिओ सिनेमा पर कही ऑफर के साथ इसको बढ़ाने की तैयारी कर रहे है। और अपना दबदबा ओटीटी पर बनाना चाहते है। मुकेश अंबानी के प्लम के चलते हुए नेटफ्लिक्स, अमेजन जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। अब उन्होंने जियो सिनेमा के रिचार्ज प्लान के साथ ओटीटी मार्केट में नया धमाका कर दिया है. जियो सिनेमा ने 1 रुपये प्रतिदिन वाला खास प्लान पेश किया है. सिर्फ रोजाना 1 रुपये खर्च कर आप मूवीज और टीवी शो देख सकेंगे.
जिओ सिनेमा के ऑफर के अनुसार आप सभी को 9 रुपये प्रति महीने देने होंगे। इस ऑफर में आप जियो सिनेमा पर हॉलीवुड फिल्मे, टीवी सीरियल, शो आदि देख सकते है। कुछ दिनों में आप IPL के अलावा कई शो, मूवीज, स्पोर्ट्स को फ्री देख सकते है। जिससे जिओ सिनेमा के यूजर की संख्या बढ़ेगी। इस प्लान को देखते हुए कही लोग इसके ओर चले आएगे।
मार्केट में मोजूद बड़े बड़े प्लेटफार्म जैसे अमेजॉन, नेटफ्लिक्स को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। जियो सिनेमा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म यूजर्स के लिए 29 रुपये प्रति माह वाले सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है. यानी हर दिन सिर्फ 1 रुपये का खर्च. जियो सिनेमा ने फ्री में IPL मैचों का प्रसारण कर बड़ा दांव खेला और 1 लाख से अधिक नए यूजर्स जोड़ लिए. अब नए प्लान से अंबानी दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म का खेल बिगाड़ेंगे.