SC on Muslim Woman:- सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम महिला के हक़ में एक अहम फैसला सुनाते हुए कहा है की गुजारा भत्ता लेना महिलाओ का अधिकार है मामला ?

Wife Maintenance Right:-सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसले में कहा है कि कोई भी तलाकशुदा मुस्लिम महिला आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-125 के तहत अपने पति से गुजारा भत्ता मांगने का अधिकार रखती है। न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने स्पष्ट किया कि धारा-125 न केवल शादीशुदा महिलाओं पर लागू होती है, बल्कि सभी महिलाओं पर भी लागू होती है, चाहे वे किसी भी धर्म से संबंधित क्यों न हों।