Gaming Case:-ऑनलाइन गेम खेल रही थी यह लड़की अचानक आए कही लड़के, फिर हुआ कुछ ऐसा जो देख नहीं सकते है

Gaming Case:- ऑनलाइन के गेमिंग दुनिया में कही केस ऐसे आते है जीने सुन कर विश्वास नहीं होता है एक ऐसा ही केस 16 साल की लड़की के साथ हुआ है जो वर्चुअल रियलिटी (VR) हेडसेट लगाकर ऑनलाइन गेम खेल रही थी, तभी वर्चुअल अवतार को कई लड़कों के वर्चुअल झुंड ने घेर लिया जाने पूरी खबर। Gaming Case

London News :-यह गेमिंग का मामला ब्रिटेन से अजीबोगरीब मामला सामने आया है।, जो यह 16 साल की एक लड़की वर्चुअल अवतार मेटावर्स गेम खेल रही थी इस लड़की को ऑनलाइन गैंगरेप का शिकार बनाया गया.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जाए तो इस घटना के बाद से वह लड़की गहरे सदमे चल गई है , और पुलिस ने इस मामले पर केस दर्ज कर लिया है .

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार माना जाए तो 16 साल की यह लड़की ने वर्चुअल रियलिटी (VR) हेडसेट लगाकर ऑनलाइन गेम खेल रही थी, तभी उसके वर्चुअल अवतार को कई लड़कों के वर्चुअल झुंड ने घेर लिया. वे सब उस लड़की पर टूट पड़े और बारी-बारी से ‘गैंगरेप’ किया.

लड़की का क्या हुआ:-इस मामले को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पीड़ित लड़की को शारीरिक रूप से तो कोई नुकसान नहीं पंहुचा है ,लेकिन उसे वैसी ही मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक चोट पहुंच गई है , जैसा सदमा वास्तविक दुनिया में किसी गैंगरेप पीड़िता को लगता है. ऐसे में पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है.

वह लड़की ‘होराइजन वर्ल्ड्स’ नामक गेम खेल रही थी. यह मेटा का एक प्रोडक्ट है, जिसे पहले फेसबुक के नाम से जाना जाता था. रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि इस प्लैटफॉर्म पर आभासी यौन दुर्व्यवहार की कई शिकायतें सामने आई हैं, लेकिन यूके में आज तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है.

वहीं इस मामले की जांच से अब यह भी सवाल उठने लगा है कि क्या पुलिस को वर्चुअल क्राइम पर कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि पुलिस के पास पहले से ही बलात्कार की वास्तविक घटनाओं की जांच लंबित हैंहालांकि, ब्रिटेन के गृह मंत्री जेम्स क्लेवरली ने वर्चुअल गैम में गैंगरेप की इस घटना की जांच का बचाव करते हुए लड़की को दिए गए मनोवैज्ञानिक आघात के महत्व पर जोर दिया है और इस तरह के आभासी कृत्यों की गंभीरता को कम करके आंकने के खिलाफ चेतावनी दी है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *