PM Modi Resigns:-लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आ गया है , इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है , यह इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दे दिया है , जाने पूरी खबर। 

PM Modi Resigns:-4 जून को आए लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आ गया है , जिसमे बीजेपी की जीत हो गई है। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा दे दिया है। परपंरा निभाते हुए मोदी ने अपना और मंत्रिमंडल का इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया. और वही अब नई सरकार का सबको इंतिजार है।
लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद पीएम ने अपने संसदीय दल की बैठक के बाद यह इस्तीफा दे दिया है। यह ऐसा इसलिए होता है की जब भी नई सरकार आती है तो पुरानी सरकार को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ता है। बीजेपी की लोकसभा चुनाव 2024 में 240 से ज्यादा सीट अपने नाम किया है। और तीसरी बार NDA की सरकार बनने जा रही है। 7 जून को बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी जिसमें पीएम मोदी को नेता चुना जाएगा. यह बैठक संसद भवन में दोपहर 2 बजे होनी है.
शपथ कब होगी:-लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट आने के बाद दिल्ली में गर्मी के माहौल में ओर गर्म हो रहा है यह गर्मी राजनीती की है जिसमे बीजेपी और कांगेस की बीच मानी जा सकती है ,यह दोनों ही अपने अपने राजनीतिक की भविष्य कर रहे है की इस बार हमारी सरकार की तरफ से पीएम बनेगा। IANS ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि मोदी के नेतृत्व में इसी सप्ताह नई सरकार का गठन हो सकता है. NDA के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून को होने वाला है। यह सब राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को भी यही बोला गया है की नै नए केंद्रीय मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण की तैयारी के लिए राष्ट्रपति भवन 5 से 9 जून तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी सहित केंद्र सरकार के सभी वर्तमान मंत्रियों को आज रात को डिनर पर भी आमंत्रित किया है.