Rajasthan New CM:- बीजेपी ने फिर एक बार सबको चौकाया राजस्थान में के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा होंगे और दो डिप्टी सीएम होंगे !
Rajasthan New CM Jaipur :- भारतीय जनता पार्टी ने छ्त्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान को भी चौकाया और एक ऐसा चेहरा लेकर आय जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी अब राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा होंगे. जयपुर में विधायक दल की बैठक में इसे लेकर फैसला लिया गया है.
नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं और सांगानेर से बड़ी जीत दर्ज की थी वैसे यह भरतपुर के रहने वाले भजनलाल शर्मा संगठन में लंबे समय से कार्यरत हैं शर्मा, प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे हैं. बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया. मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया था. सांगानेर सीट भाजपा का गढ़ कही जाती है. भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से शिकस्त दी थी.
इसके साथ ही राजस्थान के दो डिप्टी सीएम होंगे और एक दिया कुमारी और प्रेमचन्द बैरवा डिप्टी सीएम होंगे यह फैसला लेकर बीजेपी ने सबको चौकाया।