Rajasthan News:-भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली घोषणा घरेलू गैस सिलेंडर पर की है उन्होंने 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर की प्राइस कर दी है जाने।
Rajasthan News :-राजस्थान में बड़े सस्पेंश के बाद सीएम मिला है और उनका आते ही घरेलू गैस सिलेंडर प्राइस कम की है राजस्थान में एक जनवरी से 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिलने लगेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को टोंक जिले में यह घोषणा की है। उन्होंने यह भी कहा है हमने जो वादे संकल्प पत्र में किए उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे ,बतादें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा एक संकल्प पत्र लेकर आई थी, जिसमें 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। इस वादे को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का एलान किया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा टोंक के दौरे पर गए है वे विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में शामिल हुए। इस दौरान सीएम शर्मा ने वहां मौजूद लोगों के साथ संवाद भी किया। शिविर को संबोधित करते हुए हुए सीएम शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं। उनका सपना है कि हर व्यक्ति को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, कोई भी व्यक्ति इससे छूटे नहीं। इसी के लिए यह विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है।
किए गए वादे? :-बीजेपी की तरफ से चुनाव के दौरान जो वादा किया था उसको सरकार बनने के बाद 100 दिन में वादे पूरे करेंगे। लेकिन, 25 दिन बीत जाने के बाद भी मंत्रिमंडल का गठन नहीं होने से कई काम अटके पड़ें हैं। लोकसभा चुनाव के लिए मार्च में आचार संहिता भी लग सकती है। इस लिहाज से भजनलाल सरकार के पास काम करने के लिए 75 से 77 दिन ही बचे हैं। मंत्रिमंडल गठन में हो रही देरी पर कांग्रेस भी भाजपा पर निशाना साध रही है। भाजपा आलाकमान मंत्रियों के नाम फाइनल नहीं कर पा रहा है।