Election News Of Rajsathan :-राजस्थान में 25 नवबंर को हुए वोटिंग में जबरदस्त वोटिंग देखने को मिली है , और इसका रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा अब यह देखना बाकि है की किसकी सरकार बनेगी और किसकी सत्ता जायगी जाने पूरी खबर |
Assembly Election 2023:-राजस्थान में हुए जबरदस्त वोटिंग के कारण यह रिजल्ट किसी की भी तरफ हो सकता है? मतदाता किस पर भरोसा करेंगे यह देखना बाकि है ? या फिर इस बार काम करने वाली पार्टी को वोट देंगे ?यहाँ देखना दिलचप्स होगा। इस बार राजस्थान में जबरदस्त वोटिंग हुई है. वोटिंग परसेंटेज के मुताबिक, बीते 20 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. राजस्थान में 74 फीसदी वोटिंग हुई है. करीब 5 करोड़ 25 लाख मतदाताओं ने 1,800 से ज्यादा प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया. पूरे राजस्थान में वोटिंग को लेकर जबदस्त उत्साह नजर आया.
किसकी होगी सरकार:-राजस्थान में 200 विधानसभा सीट है और इस पर 51,000 से ज्यादा पोलिंग बूथों पर ही सुबह 7 बजे शुरू हुई और शाम 6 बजे तक वोटिंग हो रही थी , इस पोलिंग बूथ पर लोग सुबह से ही लम्बी कतार लगाकर वोटिंग देना शुरू कर दिय थे वोटिंग के पहले 2 घंटों में लगभग 10 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले और सुबह 11 बजे तक ये आंकड़ा लगभग 25 प्रतिशत पहुंच गया. फिर दोपहर 1 बजे तक 40 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हो गई और शाम पांच बजे तक ये आंकड़ा 68 फीसदी के पार हो गया. इसके बाद रात होते-होते वोटिंग का आंकड़ा 74 फीसदी के पार हो गया है.
कांग्रेस और बीजेपी में किसका होगा दावा?:-बंपर वोटिंग के बाद राजस्थान में सरकार किसकी बनेगी इससे पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया कि राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी.राजस्थान में बीजेपी की रिकॉर्ड सीटों के साथ वापसी करना चाहेगी फिर से अपनी सरकार बनाने की सोचेगी यह दावा बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया है कई सीटों पर कांग्रेस की जमानत जब्त होने वाली है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि बीजेपी की जीत निश्चित है. पीएम मोदी की गांरटी हर घर तक पहुंच गई है. कांग्रेस की कई जगह जमानत जब्त होने वाली है.
किसे होगा फायदा?:-राजस्थान के वोटिंग परसेंटेज के लिहाज से देखा जाए तो इस आंकड़ों पर गौर किया जा सकता है तो बीते 4 बार से बीजेपी और कांग्रेस को बारी-बारी से सरकार बनाने का मौका मिला है. 2003 में प्रदेश में 67.18 फीसदी वोटिंग हुई थी. वहीं ठीक पांच साल बाद यानी 2008 में 66.25 फीसदी वोटिंग हुई तो 2013 में रिकॉर्ड 75.04 फीसदी मतदान हुआ. 2018 में राजस्थान की जनता ने 74.06 फीसदी वोटिंग की और कांग्रेस की सरकार बन गई.
कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा इस बार राजस्थान में सरकार बनाने की स्थिति में है। उनका कहना है कि भाजपा ने इस चुनाव में अपने उम्मीदवारों को बदलने और नए चेहरों को सामने लाने पर जोर दिया है। इसके अलावा, भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है, जो पार्टी के पक्ष में जा सकता है।