Rajsthan News:-राजस्थान की सरकार आई एक्शन में चला दिया हत्या के आरोपी घर पर बुलडोजर।

Rajsthan News:-राजस्थान की भजनलाल की सरकार ने नागौर में हत्या के आरोपी के घर एक आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया है. जाने पूरी खबर क्या मामला ?Nagaur News Rajsthan News

Nagaur News:- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का बुलडोजर वाला प्लान सभी को पसंद आ रहा है इसलिए हर कोई आरोपी को छोड़ता नहीं और उसके जमीन के ऊपर बुलडोजर चला देते है , ऐसा ही राजस्थान की भजनलाल सरकार ने ऐसा ही एक्शन लिया है। जिसके चलते नागौर में एक नाबालिग छात्र की हत्या के आरोपी रसूल मोहम्मद उर्फ बबलू खां का के घर पर प्रशासन ने आज बुलडोजर चलाकर उसे मिट्टी में मिला दिया. यह राजस्थान का पहला मामला है जिसके घर पर बुलडोजर चला है , इस आरोपी के महज 3 दिन के भीतर आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया गया है.

राजस्थान में रसूल मोहम्मद उर्फ बबलू खां ने सरकारी भूमि पर कब्जा करके उसके ऊपर मकान बना दिया। इसके चलते तहसीलदार ने पहले उसके वहा पर नोटिस लगा दिया था। उसके बाद भी वो कुछ जवाब नहीं आया , उसके बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी. करीब 2 घंटे तक यह कार्रवाई चली. इस कार्रवाई में आरोपी के पूरे घर को बुल्डोजर से मिट्टी में मिला दिया गया. भजनलाल की सरकार में ऐसा लग रहा है की कोई भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

इसमें मामले में 17 साल का नाबालिग छात्र को नागौर के शहर से 19 जनवरी से गायब हो गया थी। इस छात्र के पिता ने कोतवाली थाने में उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था. इसकी जांच पुलिस से करवाना शुरू कर दिया था। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर रसूल मोहम्मद उर्फ बबलू खां को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. उसमें उसने यह कबूल लिया कि छात्र की हत्या उसी ने की है. उसके बाद आरोपी की निशानदेही से पुलिस ने 2 फरवरी को गोबर में गाड़ा गया छात्र का शव बरामद कर लिया.

क्या मांग रखी गई ?:-पुलिस के जांच के बाद और छात्र का शव मिलने पर कुछ हिन्दू संगठनों और सामाजिक संगठनों नाराजगी जताई। उन्होंने यह भी कहा है की यह जो आरोपी है वो सरकारी भूमि पर कब्जा करके अपना घर बनाया है। इसके चलते वहा पर बुलडोजर चलाया जाए.

प्रदर्शनकारियों की मांग पर पुलिस प्रशासन ने 5 दिन का समय मांगा था. पुलिस ने रिमांड पर चल रहे आरोपी को कल घटनास्थल पर ले जाकर मौका मुआयना करवाया.प्रशासन की ओर से रसूल मोहम्मद के जिस अवैध घर को तोड़ा गया है वहीं पर उसने नाबालिग छात्र की हत्या की थी.

आरोपी का घर ही घटनास्थल होने के कारण पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर घटनास्थल का मौका तस्दीक करवाया. बाद में आज इसे बुलडोजर से तोड़ने की कार्रवाई की है.यह सारी कार्रवाई एडिशनल एसपी से लेकर एसडीएम, डीएसपी तथा कई थानों के थानाधिकारी वहा पर मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *