Ram Mandir Security :-राम मंदिर के उट्घाटन में अब कुछ ही दिन बचे है लेकिन उससे पहले राम मंदिर की सुरक्षा के लिए UPSSF के जवानो को वह तैनात कर दिया है जाने खबर।
Ayodhya Security:-राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होने वाला है , उस समय अयोध्या नगरी के साथ साथ पुरे देशभर में एक जश्न और आस्था का माहौल रहेगा , उसके लिए अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. अयोध्या की सुरक्षा को पुख्ता और सख्त करने का इंतजाम उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ साथ जवान भी तैनात किया जाएगे। यह उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स यानी UPSSF के जवान होने वाले है , यही जवान राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। जिससे कोई भी सुरक्षा में चूक ना हो जाए।
राम मंदिर की सुरक्षा के अलवा केंद्रीय अर्धसैनिक बल भी शामिल हो सकते है। इन सब की तैनाती राम मंदिर जाने वाले रास्तों पर भी की गई है. UPSSF उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल फोर्स है, जिसका गठन साल 2020 में किया गया था.
क्या होता है UPSSF ?
UPSSF का पूरा नाम उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल है। यह एक शक्तिशाली और प्रशिक्षित पुलिस बल है जो उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण भवनों, धार्मिक स्थलों और औद्योगिक संस्थानों की सुरक्षा के लिए समर्पित है।