Ram Mandir:-सबसे खतरनाक फोर्स राम मंदिर की रक्षक बनेगी , यह कुछ AI से लैस होगी।

Ram Mandir Security :-राम मंदिर के उट्घाटन में अब कुछ ही दिन बचे है लेकिन उससे पहले राम मंदिर की सुरक्षा के लिए UPSSF के जवानो को वह तैनात कर दिया है जाने खबर। Ram Mandir

Ayodhya Security:-राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होने वाला है , उस समय अयोध्या नगरी के साथ साथ पुरे देशभर में एक जश्न और आस्था का माहौल रहेगा , उसके लिए अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. अयोध्या की सुरक्षा को पुख्ता और सख्त करने का इंतजाम उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ साथ जवान भी तैनात किया जाएगे। यह उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स यानी UPSSF के जवान होने वाले है , यही जवान राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। जिससे कोई भी सुरक्षा में चूक ना हो जाए। 

राम मंदिर की सुरक्षा के अलवा केंद्रीय अर्धसैनिक बल भी शामिल हो सकते है। इन सब की तैनाती राम मंदिर जाने वाले रास्तों पर भी की गई है. UPSSF उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल फोर्स है, जिसका गठन साल 2020 में किया गया था.

क्या होता है UPSSF ?

UPSSF का पूरा नाम उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल है। यह एक शक्तिशाली और प्रशिक्षित पुलिस बल है जो उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण भवनों, धार्मिक स्थलों और औद्योगिक संस्थानों की सुरक्षा के लिए समर्पित है।

UPSSF का गठन 26 जून 2020 को किया गया था। इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश में सुरक्षा और सुरक्षा को बढ़ावा देना था। UPSSF में अब तक 5 बटालियन हैं, जिनमें प्रत्येक बटालियन में 1,200 से अधिक जवानों की संख्या है।

UPSSF के जवानों को बहुत अधिक प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्हें कार्रवाही, शस्त्र कला और न्यायशास्त्र का अधिक से अधिक ज्ञान दिया जाता है। इस प्रशिक्षण के कारण UPSSF के जवानों को किसी भी प्रकार की चुनौती का सामना करने में सक्षम बनाया जाता है।

अयोध्या में जवान के साथ साथ ड्रोन से भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए एक अलग कंट्रोल रूम में हर-पल पुलिस के जवान तैनात रहते हैं. अयोध्या में जो CCTV कैमरे लगे हैं, वो इतने एडवांस हैं कि किसी पुरुष के शर्ट में रखे पेन तक ZOOM हो जाएगा. आंकड़ों के मुताबिक रामनगरी में करीब 10 हजार से ज्यादा कैमरे लगाए गए हैं. ये कैमरे AI आधारित हैं…और किसी संदिग्ध को भीड़ में ढूंढ निकालने में सक्षम हैं.

कौन कौन शामिल होगा:-

  • यूपी पुलिस 
  • यूपी ATS
  • UPSSF
  • UP STF
  • PAC
  • CRPF
  • NDRF
  • इंटेलिजेंस ब्यूरो
  • पुलिस और अर्धसैनिक बल के 11000 जवान 
  • 12 एंटी ड्रोन भी लगाए गए हैं, ताकि किसी भी ड्रोन हमले पर कार्रवाई की जा सके.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *