Redmi A3 Phone:-शाओमी ने हाल ही में एक नया फ़ोन लॉन्च कर दिया है , यह फ़ोन Redmi A3 होने वाला है। इसकी कीमत मात्र 7,299 रुपये से शुरू किया गया है।
Redmi A3 Phone:-शाओमी समय समय पर अपने ग्राहक को चौकाता रहता है , यह इसलिए क्योकि शाओमी ने Redmi A3 भारत में लॉन्च कर दिया है , यह फ़ोन Redmi A का उपग्रेट सीरीज है। इसकी कीमत भी शाओमी ने बहुत काम प्राइड में यह फ़ोन लॉन्च किया है , भारत पहला देश है जहां ये फोन आया है. इस फ़ोन में क्या खास बात है जाने।
क्या फीचर है:-शाओमी ने इस कीमत पर यह फ़ोन बड़े खास फीचर इसके अंदर दिया है। सबसे खास बात है की इसके पीछे का कैमरा जो की बड़ा गोल रखा गया है इसकी डिज़ाइन की बारे में बात करे तो इसके अंदर कांच या चमड़े जैसा डिज़ाइन दिया गया है। इसकी 6.7 इंच की स्क्रीन दिया गया है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसकी परफॉरमेंस के लिए MediaTek Helio G36 प्रोसेसर और Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.
कैमरे में क्या खास है?:-Redmi A3 को फ़ोन का कैमरा को शानदार लुक दिया है इसको पीछे की तरफ 8MP का मेन कैमरा और एक छोटा 0.08MP का सेंसर दिया है। अगर इसके आगे की कैमरा की बात करे तो आगे की तरफ सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है.इसके अलवा इसमें बाकी कम कीमत वाले फोन की तरह ही 3.5mm हेडफोन जैक और मेमोरी कार्ड लगाने की जगह है. साथ ही, इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और नया USB Type-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है. ये फोन इंटरनेट के लिए 4G नेटवर्क, Wi-Fi और ब्लूटूथ को सपोर्ट करता है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और इसे 10W चार्जर से चार्ज किया जा सकता है.
Redmi A3 कीमत:-यह फ़ोन आपको तीन स्टोरेज में उपलब्ध होने वाले है। 3GB RAM फ़ोन के 64GB स्टोरेज में इसको कीमत ₹7,299 होने वाली है। 4GB RAM फ़ोन के 128GB स्टोरेज में इसको कीमत ₹8,299 होने वाली है। 6GB RAM फ़ोन के 128GB स्टोरेज में इसको कीमत ₹9,299 होने वाली है। यह फ़ोन आपको 23 फरवरी से Mi.com, Flipkart और पूरे देश के ऑफलाइन रिटेल स्टोरों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.