Revolt:-Revolt लेकर आया है एक ओर RV400 BRZ Electric Bike, इसकी रेंज और कीमत कितनी रखी है ? जाने

Revolt Electric Bike:-Revolt ने एक ओर नया मॉडल बाजार में लेकर आया है उस बाइक नाम RV400 BRZ Electric Bike है , इसकी रेंज लगभग 150km रखी है , और क्या खास है इसमें। Revolt RV400 BRZ Electric Bike

Revolt RV400 BRZ Electric Bike :-रिवोल्ट मोटर्स की तरफ से एक RV400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। इस लॉन्च को RV400 BRZ Electric Bike रखा गया है , अगर इसकी प्राइस की बात करे तो 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में रखी गई है। इस इलेक्ट्रिक बाइक का रंग लूनर ग्रीन, पैसिफिक ब्लू, डार्क सिल्वर, रिबेल रेड और कॉस्मिक ब्लैक सहित 5 कलर में ग्राहक के लिए रखी गई है। 

RV400 BRZ के फीचर्स:-रिवोल्ट RV400 BRZ की इस बाइक के अंदर 3.24 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक रखा गया है। अगर इसके स्पीड की बात करे तो इको मोड में 150 किमी, नॉर्मल मोड में 100 किमी और स्पोर्ट मोड में 80 किमी तक आपको इसमें रेंज देखने को मिल सकता है। जो 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 3.3 सेकंड में पकड़ सकता है।

इसकी बैटरी को 3 घंटे में 0 से 75% तक चार्ज किया जा सकता है और 4.5 घंटे में पूरा 0-100% चार्ज किया जा सकता है. बाइक में रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम है.बाइक में 5 इंच का TFT डिस्प्ले है जिसमें राइडिंग मोड्स, रेंज, स्पीड और अन्य जानकारी दिखाई देती है। बाइक में रिमोट लॉक और अनलॉक, एंटी-थेफ्ट अलार्म और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी हैं।

बाइक में इग्निशन के लिए स्टैंड उठाने और कॉम्बिनेशन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) की जरूरत होती है. इसे रिवोल्ट मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट से या अधिकृत डीलरशिप से किया जा सकता है.

इस बाइक के लिए रतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड की बिजनेस चेयरपर्सन अंजलि रतन का कहना है की “RV400 BRZ Electric Bike में एक ऐसी राइड दी जाएगी ,जो एलिगेंस और ईज को जोड़ती है.यह शानदार और किफायती मोटरिंग एक्सपीरियंस देती है. इसे आधुनिक राइडर्स के लिए इंजीनियर किया गया.”

Revolt RV400 BRZ की प्रतिस्पर्धा:-Revolt RV400 BRZ की प्रतिस्पर्धा Ather 450X, Ola S1 Pro और Bajaj Chetak ई-बाइक से है। ये सभी बाइक अपने-अपने फीचर्स और कीमत के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *