Royal Enfield Best Bike:-Royal Enfield का नाम सुनकर आप सभी के दिमाग में सबसे पहले एक ऐसी बाइक के बारे में सोचते हो जो एक रुतबा देती है लेकिन आपको पता है रॉयल एनफील्ड के अंदर कौनसी बाइक सबसे ज्यादा बिकी है? जाने पूरी खबर?
Royal Enfield Best Selling Bike:-भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक रॉयल एनफील्ड है जो की एक अलग लेवल पर लोगो की सोच हैं ,और रॉयल एनफील्ड ने लोगो के दिल में एक फैन फॉलोइंग तैयार की है,यह दशकों से भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस दौरान रॉयल एनफील्ड ने बुलेट को कई बार अपडेट किया ,रॉयल एनफील्ड में से भी सबसे ज्यादा बाइक बिकने वाली बाइक Royal Enfield Classic 350 है वो की अब तक कुल 30,264 यूनिट्स बिकी हैं.जो नवंबर 2022 में हुई 26,702 यूनिट्स की बिक्री से 13.34% ज्यादा है. इस बिक्री आंकड़े के साथ यह देश में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-10 बाइक्स की लिस्ट में 9वें नंबर पर रही.
अगर रॉयल एनफील्ड क्लासिक की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 1.93 लाख रुपये से 2.24 लाख रुपये के बिच में रखी गई है , इसके अंदर आपको सिंगल चैनल एबीएस और ड्यूल चैनल एबीएस का ऑप्शन मिलता है. बाइक में 350 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन मिलता है. यह 20.2 पीएस और 27 एनएम पावर आउटपुट है. इसमें 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स है. बाइक का कर्ब वेट 195 किलोग्राम है.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक के अंदर 13 लीटर फ्यूल टैंक केपेसिटी रखी गई है , इसका सर्टिफाइड माइलेज 37.77 किलोमीटर प्रति लीटर का है. दुनिया की स्थिति में, बाइक 35 से 40 kmpl के बीच की माइलेज दे सकती है। बाइक में एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल ओडोमीटर, नेविगेशन, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, पास स्विच, इंजन किल स्विच, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप और हैलोजन हेडलाइट मिलते हैं.रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 346 cc, 4-स्ट्रोक, ट्वीनस्पार्क, एयर-कूल्ड इंजन है जो 20 पीएस की पावर और 28 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।
यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।इसमें फ्रंट पर 41 मिलीमीटर टेलीस्कोपिक फोर्क (130 मिलीमीटर ट्रेवल) मिलता है जबकि रियर में 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक एब्जॉर्बर है. इसमें फ्रंट और रियर पर क्रमशः 100/90- 19-57p (स्पोक/अलॉय) और 120/80-18-62p साइज टायर मिलते है.