RR vs LSG:-आईपील 2024 का यह चौथा मुकाबला था जिसमे राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 20 रन से हरा दिया. यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था।
RR vs LSG Match Highlights:-आईपील 2024 का यह चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच में खेला गया था इस मैच को राजस्थान ने 20 रन से अपने नाम किया है , यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियन में खेला गया था , अगर आईपील 2024 के पॉइंट टेबल के बात करे तो राजस्थान सीधे टॉप पर अपनी जगह बनाई है।
क्या रहा मैच का हाल:-राजस्थान ने टॉस जीत कर पहले बेटिंग चुनी। राजस्थान ने अपनी बेटिंग के बदौलत 4 विकेट खोकर 193 रन बनाए इसके जवाब ने लखनऊ के तरफ से 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन ही बनाया , राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया। राजस्थान की कप्तान ने फिफ्टी ( 82 रन) रन बनाए है। बोल्ट ने अपनी गेंदबाजी से लखनऊ को शुरुवाती ओवर में रन नहीं बनाने दिय थे।
टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत खराब रही. 11 रन पर उसके 3 विकेट गिर गए. ट्रेंट बोल्ट ने क्विंटन डिकॉक (4 रन) को नंद्रे बर्गर के हाथों कैच कराया. उन्होंने देवदत्त पडिक्कल को खाता भी नहीं खोलने दिया और उनके स्टंप को उड़ा दिया. नंद्रे बर्गर ने आयुष बदोनी को आउट कर लखनऊ को तीसरा झटका दिया. बदोनी 5 गेंद पर 1 रन ही बना सके.
इस मैच ने रियान पराग ने अच्छी बेटिंग के कारण सबका दिल जीत लिया है , पराग ने 29 पर 43 रन बनाए है। पराग ने अपनी पारी में 3 छक्के लगाए. उन्होंने 1 चौका भी लगाया.राहुल ने अपनी टीम को जिताने की पूरी कोशिश की थी वो अपनी पारी में 44 गेंद पर 58 रन बनाए थे इस मैच में संदीप शर्मा और आवेश खान के आगे बड़े शॉट नहीं लगा पाए. पूरन 41 गेंद पर 64 रन बनाकर नॉटआउट रहे. उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. क्रुणाल पांड्या 5 बॉल पर 3 रन बनाकर नॉटआउट रहे. ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लिए. संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन और नंद्रे बर्गर को 1-1 सफलता मिली.