summer:-अगर फ्रिज में यह सेटिंग नहीं किया तो हो जाएगा खराब , जाने इसके बारे में ?

Fridge summer:-फ्रिज का उपयोग अब हर घर में किया जाता है , लेकिन आप लोग फ्रिज की तापमान की सेटिंग इसके अनुसार नहीं किया तो हो सकता है ख़राब ?refrigerators_  summer

Fridge Setting :-कुछ दिनों बाद गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है , और घरो में फ्रिज का उपयोग ज्यादा होगा और कभी कभी तो फ्रीज़ को भी बंद नहीं किया जायगा। इसलिए कभी कभी यह उलझन में पड़ जाते है की फ्रीज़ को कितने तापमान पर सेट करे की इसके ख़राब होने की संभावना न के बराबर हो। तो इस मामले में हम आपकी मदद करेंगे।

अगर आपके फ्रीज़ को गौर से देखा होगा तो उसके अंदर एक डायल होगा , जिसके अंदर आपको 1 से 9 या 1 से 7 तक नंबर दिखाई देंगे। अगर आपको सबसे तेज ठंड की सेटिंग के लिए 7 या 9 और सबसे कम संख्या यानी कि 1 फ्रिज की गर्म सेटिंग है.

अगर फ्रीज़ के अनुसार देखा जाए तो ठंड की सेटिंग नंबर पर बेस्ड होती है , अगर फ्रीज़ में संख्या जितनी ज्यादा होगी टेम्प्रेचर उतना ही ज्यादा ठंडा होगा. अगर आपका फ्रीज़ ठीक से ठंडा नहीं हो रहा है, तो डायल पर नंबर को बढ़ा दें. इसी तरह, अगर फ्रिज में तापमान बहुत ठंडा है तो डायल के नंबर को कम कर दें.

अगर अभी के मौसम की बात करे तो अभी का मौसम न बहुत ठंडा और न ही बहुत गर्म है, इसलिए इसे न ही हाई पर रखना सही होगा और न ही बहुत लो पर ठीक रहेगा. इसलिए इस समय फ्रिज के डायल को मीडियम यानी कि 4 या फिर 5 नंबर पर रखा जा सकता है. वहीं जब तेज गर्मी पड़ने लग जाए तो फ्रिज के अंदर के टेम्प्रेचर को मेंटेन रखने के लिए इसे 6-7 तक रखना ज़रूरी हो जाता है.

फ्रीज़ को ज्यादा ठंडा रखने पर खाने के ऊपर एक लेयर बन जाती है जिससे खाना ख़राब होने की संभावना हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *