TATA EV:-टाटा मोटर्स बहुत ही जल्द इलेक्ट्रिक वर्जन वाला नया मॉडल लेकर आ रही है वो कौनसी है ?

TATA EV:-टाटा मोटर्स के बारे में आप सभी ने सुना होगा यह कंपनी मार्केट में सबसे अलग परफॉमर्स पर ध्यान दे रही है। और Tata EVs कार को बहुत जल्द आने वाली है ? जाने उस कार के बारे में। TATA EV

Tata Electric Cars:-टाटा मोटर्स मतलब भरोसे का वादा , इसलिए तो यह कंपनी इलेक्ट्रिक मार्केट के अंदर अपने आप को साबित करने में लगी हुए है समय समय पर अपनी Electric Cars को लॉन्च करते रहते है , यह कंपनी ने ईवी को लेकर काफी अग्रेसिव स्ट्रेटेजी फॉली कर रही है. यह कंपनी के द्वारा पहले ही नेक्सन ईवी, टियागो ईवी और टिगोर ईवी बेच रही थी और अब इसने पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया है.

कंपनी यहीं नहीं रुकने वाली है. आने वाले कुछ समय में यह कम से कम तीन नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी, जिनमें से एक बिल्कुल नया मॉडल होगा जबकि दो मौजूदा एसयूवी (हैरियर और सफारी) के इलेक्ट्रिक वर्जन के रूप में लॉन्च हो सकते हैं. इसके नए इलेक्ट्रिक मॉडल- कर्व.ईवी, हैरियर.ईवी, सफारी.ईवी हो सकते हैं. 

इस कंपनी के द्वारा आने वाली हैरियर ईवी और सफारी सभी कार टेस्टिंग फेज में हैं.इस कारो को कही बार सड़को पर देखा गया है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी अपने फेसलिफ्टेड आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) कॉउंटरपार्ट्स के मुकाबले अंदर और बाहर, दोनों जगह ईवी-स्पेसिफिक एलिमेंट्स के साथ आएंगी. यह Acti.EV (Gen 2) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती हैं. इन मॉडलों से 500 किमी से अधिक की रेंज मिलने की उम्मीद है.

हैरियर ईवी और सफारी ईवी:-अगर हम हैरियर ईवी और सफारी ईवी के बारे में बात करे तो यह स्पेसिफिक डिटेल का खुलासा अभी नहीं किया है। लेकिन अनुमान के मुताबिक यह दोनों में 50kWh से 60kWh के बीच का बैटरी पैक होने की उम्मीद है. स्टैंडर्ड कॉन्फ़िगरेशन में फ्रंट-व्हील-ड्राइव (FWD) सेटअप मिल सकता है जबकि डुअल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम का ऑप्शन भी उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है. 

 अगर हम इसके अलवा बात करे तो टाटा कर्व ईवी भी लॉन्च कर सकता है। उसके ईवी वर्जन से पहले टाटा 2024 के मिड में इसका आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) वर्जन पेश कर सकती है. लेकिन, फिर इसका ईवी वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा. यह भी Acti.EV प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड हो सकती है. कर्व EV में ADAS, 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, नया स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स आने की उम्मीद है|

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *