TATA Groups:-भारत के केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में कहा कि टाटा का आने वाला जो निवेश है वो फैब से लेकर आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (OSAT) तक करने वाला है. जाने पूरी खबर।
Tata Group:-भारत की सबसे बड़ी कंपनी टाटा ग्रुप ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में यह कहा है की वो गुजरात के धोलेरा में के निवेश करने वाली है जिसमे वो सेमीकंडक्टर की फैक्ट्री बनाएगी। यह केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा की वो गुजरात में सेमीकंडक्टर चिप बनाने का कारखाना लगाने के लिए टाटा ग्रुप का निवेश ‘बहुत बड़ा’ होगा और प्रोजेक्ट की मंजूरी को लेकर एक कैबिनेट नोट जल्द पेश किया जाएगा.
केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह भी कहा है की वो फैब से लेकर आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (OSAT) तक सारा प्रोडक्ट का निर्माण करेगी। गुजरात के धोलेरा में प्रस्तावित फैब एक सेमीकंडक्टर चिप मैन्युफैक्चरिंग कारखाना होगा. इसमें कंपनी का ‘बड़ा निवेश’ होने वाला है।
केंद्रीय कैबिनेट :-वैष्णव ने कहा, ‘‘इस पर पहले ही काफी अच्छी प्रगति हो चुकी है. हम इसे बहुत जल्द मंत्रिमंडल में ले जाएंगे और उसके बाद निर्माण शुरू हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी की जरूरत होगी.’’
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि टाटा ग्रुप प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए टेक्निकल पार्टनर के साथ गठजोड़ करेगा. हालांकि, उन्होंने पार्टनर का नाम या निवेश का विवरण शेयर करने से इनकार कर दिया.
कब होगा शुरू:-यहां वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के दसवें संस्करण में अपने संबोधन में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने घोषणा की थी कि ग्रुप धोलेरा में सेमीकंडक्टर चिप बनाने का बड़ा कारखाना लगाएगा. इस संदर्भ में बातचीत अंतिम चरण में है. प्रोजेक्ट 2024 में शुरू होगी.
वैष्णव ने कहा कि सेमीकंडक्टर फैब एक फाउंडेशनल इंडस्ट्री है, जिसका व्यापक प्रभाव होता है. इस बीच, उन्होंने कहा कि सेमीकंडटर इंडस्ट्री से जुड़ी दक्षिण कोरियाई कंपनी सिमटेक (Simmtech) ने 1,250 करोड़ रुपये लगाने के लिए हस्ताक्षर किए हैं. इसमें से एक चौथाई हिस्सा पूंजी सब्सिडी योजना के तहत सरकार से आएगा. मंत्री ने कहा, गुजरात ने साणंद में सिमटेक को कारखाना लगाने के लिए 30 एकड़ जमीन दी जायगी .