Upcoming car:-बाजार में टाटा और महिंद्रा के कारो के बारे में सुना होगा लेकिन आप सभी ने बाजार में एसयूवी की कही कारे चलते हुए देखी होगी जिसमे टाटा और महिंद्रा की है , आगे क्या होने वाला है एसयूवी में जाने पूरी खबर !
Upcoming car in india :-भारत एक बड़ा देश होने के कारण से यहाँ कम्पनीओ को कही अपना एक अलग भजार दिखाय देता है जिसके कारण से भारत में कही कार की बिक्री कुछ महीने में हो जाती है और भारत के बाजार में नई-नई एसयूवी आ रही है जिसके कारण से भारत का युवा ग्राहक इन कार कारो के प्रति अपनी दिलचप्स दिखा रहा है इसके एसयूवी के लुक के साथ एक्सपेरिमेंट भी बाद रहे है , कही कंपनी एक बड़े पैमाने पर कूप-स्टाइल एसयूवी पर काम करने पर योजना बना रही है वैसे बाजार की देखा जाए तो ज्यादातर बॉक्सी-स्टाइल एसयूवी वाली है लेकिन आने वाले समय में टॉप कोनसी कूप एसयूवी होने वाली है जाने इसके बारे में !
TATA CURVV:-आप सभी ने टाटा मोटर्स के बारे में सुना होगा इस कंपनी की कही कार बाजार के सड़क पर घूम रही है इसका ऑटो एक्सपो में कर्व एसयूवी कूप कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था इसके द्वारा नई कूप एसयूवी को ब्रांड के जेन 2 आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और डेवलप किया जा रहा है,जिससे बाजार में यह अलग-अलग बॉडी स्टाइल और पावरट्रेन के साथ पेश कर सके | कर्व एसयूवी कूप का इलेक्ट्रिक वर्जन 2024 के मिड तक लॉन्च होने की उम्मीद है जबकि आईसीई वर्जन 2024 के अंत में आ सकता है.
TOYOTA TAISOR के बारे में:-TOYOTA का बाजार में कार की अलग पहचना बनाया है यह कंपनी भी अपनी बाजार की प्रतिस्पर्धा में अपने आप को पीछे नहीं रहने दे रही है इसलिय नई नई कूप एसयूवी लॉन्च कर रही है , जो मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर बेस्ड गो सकता है. इसका नाम TAISOR हो सकता है. यह फ्रोंक्स का रिबैज्ड वर्जन होगी. इस सब-4 मीटर एसयूवी में टोयोटा के सिग्नेचर स्टाइलिंग एलिमेंट्स के साथ कूप-जैसा या क्रॉसओवर-ईश स्टाइल को बरकरार रखा जाएगा.
MAHINDRA BE05 के बारे में:-महिंद्रा की कारो का तो क्या कहाँ इनकी कारो में कुछ अलग हर बार आने की कोशिश करते है अब यह कंपनी 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी को शोकेस करने वाली है जिन्हें 2026 तक लॉन्च किया जाएगा.और इनमें ऑल न्यू BE.05 इलेक्ट्रिक एसयूवी भी शामिल होने वाली है.यह कूप-एसयूवी जैसी स्टाइल के साथ आने वाली है इसके साथ ही महिंद्रा BE.05 जल्द ही लॉन्च होने वाली XUV400 से ऊपर पोजिशन की जाएगी. कूप एसयूवी बिल्कुल नए स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी, जो अलग-अलग बॉडी स्टाइल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को सपोर्टकरेगा।
MAHINDRA XUV.E9 के बार में:-महिंद्रा कंपनी के द्वारा महिंद्रा ने XUV नेमप्लेट के तहत दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी (ऊपर बताई गई 5 में यह भी शामिल हैं) शोकेस आने वाली वाली थी, जिन्हें XUV.e8 और XUV.e9 कहा जाता है. XUV.e9 कूप-एसयूवी होगी, जिसके 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है. कूप-एसयूवी स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी. एसयूवी में फ्लश डोर हैंडल मिल सकेत हैं.