Tecno Spark 20C:-इस फ़ोन को ख़रीदेंगे पर मिलेगा OTT सब्सक्रिप्शन , जाने इसके बारे में ?

Tecno Spark 20C:- Tecno Spark 20C पर सेल शुरू हो गई है , इस फ़ोन में 50-मेगापिक्सल के साथ आएगा और एक एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ सेकेंडरी सेंसर मिल जाता है जो की एक AI-सेंसर के साथ आपको मिलने वाला है। Tecno Spark 20C

Tecno Spark 20C Sale:-भारत के अंदर हर महीने के शुरुवाती वीक में सेल शुरू होती है , जिसमे काफी फ़ोन पर भारी डिस्काउंट मिलता है और Tecno Spark 20C अभी हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ था और इस स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. और इस फ़ोन पर फ्लैट 1000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ इसे महज 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं. जानते इस फ़ोन के खासियत के बारे में। 

अगर इस के फीचर की बात करे तो इस Tecno Spark 20C के डुअल कैमरा यूनिट से लैस के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन के अंदर 50-मेगापिक्सल का प्राथमिक सेंसर और एक एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ सेकेंडरी सेंसर मिल जाता है जो एक AI-सेंसर है. इस फ़ोन में यूजर्स को 1080p तक टाइम-लैप्स वीडियो रिकॉर्ड करने की अनुमति देता है. फ्रंट कैमरे की बात करें तो ये 8-मेगापिक्सेल सेंसर है. जो की अच्छी लाइटिंग में इन कैमरों की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है.

इस फ़ोन के बैटरी और चार्जिंग की बात करे तो इसके अंदर आपको बैटरी 5,000mAh की मिलने वाला है। इस फ़ोन को 50 मिनट में फोन को शून्य से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देगी. आप फोन को चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो महज 50 मिंनट में फोन आधे से ज्यादा चार्ज हो जाता है.

Tecno Spark 20C फ़ोन की डिस्प्ले की बात करे तो इसके अंदर 6.6 इंच की पंच होल LCD डिस्प्ले के साथ ग्राहक को मिलेगा। इसमें ग्राहकों को HD+ रेजॉल्यूशन मिल जाता है. सबसे जरूरी फीचर जो इस डिस्प्ले के साथ मिलता है, वो इसका डायनैमिक आइलैंड फीचर है जिसे डायनैमिक पोर्ट कहते हैं. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90hz का है जो हमें काफी स्मूद नजर आया. जिस दौरान आप इसपर मल्टी-टास्किंग करते हैं,

स्टोरेज वेरिएंट:-इस फ़ोन के अंदर 128+8 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा। स्मार्टफोन में ग्राहकों को 16 जीबी की एक्सटेंडेड रैम और मिल जाती है. Tecno Spark 20C डार्विन इंजन से लैस है, इस फ़ोन के बारे में बात की जाती है की इसको यूजर्स के गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाता है.स्मार्टफोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. हैंडसेट एंड्रॉइड 13-आधारित HiOS 13 के साथ भी आता है.

 Amazon पर इसकी सेल आज शुरू हो गई है और यह 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसका इकलौता वेरिएंट 16GB (8GB इंस्टॉल्ड + 8GB वर्चुअल) रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. फोन के साथ ग्राहकों को 5604 रुपये का फ्री OTT सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *