Temperature:-भारत की राजधानी से लेकर उत्तर भारत में अभी भीषण गर्मी पड़ रही है। दिन में कही शहरो का पारा 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच जाता है ,और वही दिल्ली-NCR में कही दिनों से तापमान बढ़ाता जा रहा है , जाने मौसम विभाग का क्या कहना है ?
Temperature Update:-मौसम विभाग का कहना है की आने वाले कुछ सप्ताह पुरे उत्तर भारत में गर्मी का सितम देखने को मिल सकता है , गर्मी का सितम इतना है की दिल्ली के नजफगढ़ का दिन का तापमान 48 डिग्री तक पहुंच गया था , यही हाल लगभग पुरे उत्तर भारत का था।
मौसम विज्ञान का मानना है की यह राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और पाकिस्तान से शुष्क हवा चल रही है जो पुरे उत्तर भारत में इसका असर देखने को मिल रहा है , अगर इन इलाको में तापमान की बात करे तो 45-46 डिग्री तक चला जाता है , इसी कारण गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है।
क्या होने वाला है अगले सप्ताह:-मौसम विभाग का मानना है की कुछ दिनों के लिए बादल छाए रह सकते है। और लू चलने की ओर तेज हवा का सामना भी आप लोगो को करना पड़ सकता है , और वही दिल्ली के सुबह का तापमान देखा जाए तो वहां पर 43 प्रतिशत देखा गया है , और यह आने वाले सप्ताह में भी जारी रह सकता है। और देश का एक बड़ा हिस्सा भीषण गर्मी से जूझ रहा है और कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
कई राज्यों में गर्मी का रिकॉर्ड टूट गया है और इसका स्वास्थ्य एवं आजीविका पर गंभीर असर पड़ रहा है. भीषण गर्मी बिजली ग्रिड पर दबाव डाल रही है और जल निकाय सूख रहे हैं. इसके कारण देश के कुछ हिस्सों में सूखे जैसी स्थिति पैदा हो रही है.