TMC Manifesto:-पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से लोकसभा के चुनाव का घोषणापत्र जारी कर दिया है ,ममता ने एक रैली में कहा है की अगर ‘इंडिया’ गठबंधन इस बार लोकसभा के चुनाव जीतती है तो सीएए और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू नहीं होने देगी , जाने।
TMC Manifesto:-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर कही तरह से आरोप लगाया है और बोला यह पुरे देश में डिटेंशन कैंप बना रही है और ऐसा भी कहा गया है की अगर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ लोकसभा का चुनाव इस पर जीतती है तो जो भारत कानून लागु हुए है उसको लागु नहीं होने देंगे।
असम में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के चार उम्मीदवारों के समर्थन में यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटते हैं तो देश में ‘‘लोकतंत्र नहीं बचेगा और चुनाव नहीं होंगे.’’
तृणमूल कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र ऐसा भी कहा है की हमारी सरकार गरीबो की मुफ्त सिलेंडर देगी ,और ऐसा भी कहा गया है की इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने के बाद गरीबी रेखा से नीचे सभी परिवारों को साल में 10 फ्री कुकिंग गैस सिलेंडर दिए जाएंगे.
मैंने अपने जीवन में इतना खतरनाक चुनाव कभी नहीं देखा.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी टीएमसी सभी धर्मों से प्यार करती है और नहीं चाहती कि धार्मिक आधार पर लोगों के बीच भेदभाव हो.