Vidhan Sabha Chunav Results 2023 :-राजस्थान , मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में आई बीजेपी ,तेलंगाना में आई कांग्रेस !

 Chunav Results 2023;-भारत के 5 राज्यों में से 4 राज्यो के चुनाव का रिजल्ट आ गया जिसमे तीन राज्यों में बीजेपी के सरकार आने वाली है जबकि तेलंगाना में कांग्रेस आ रही है जाने किस किस को कितनी सीट मिली है !

Vidhan Sabha Chunav Results 2023:-भारत के 5 राज्यों में हुए चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को आ गया है यह केवल 4 राज्यों के रिजल्ट आया है एक राज्यों का रिजल्ट के आपको इंतिजार करना पड़ेगा , यह चार राज्यों के चुनाव इस प्रकार रहा है , सुबह से रुझान आने लग गए थे कभी बीजेपी जीतती है तो कभी कांग्रेस लेकिन सम्पूर्ण संभावना हो गई है की इन राज्यों में बीजेपी आ रही है और एक राज्यों में कांग्रेस आ रहो है | 

इन राज्यों का रिजल्ट:-राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर वोटिंग हुई. इसमें बीजेपी के पास 115 सीट आई है और कांग्रेस के पाले में 68 सीटे ही आई जबकि 2 सीटे bsp के पास 13 अन्य के पास गई , जिसके कारण से बीजेपी के पास बहुमत होने के कारण से इसकी सरकार बनेगी | 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में 230 विधानसभा क्षेत्र हैं.जिसमे बीजेपी के पास 163 सीटे आई है और कांग्रेस के पास 66 सीटे ही अपने नाम कर सका , बाकि की जो सीटे है उसमे केवल 1 सीट अन्य के पास गई है , बीजेपी के पास बहुमत होने के सरकार बीजेपी की बन रही है |

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 इस राज्य में कुल 119 विधानसभा सीटें हैं. जिसमे कांग्रेस के पास 64 सीट आई है बीजेपी के पास 39 सीट आई है बाकि की जो सीट है 8 bsp के पास और 8 ही अन्य के पास गई है जिसके कारण से कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाने वाली है

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 इस राज्य में कुल 90 विधानसभा क्षेत्र हैं.जिसमे बीजेपी ने 54 सीट से पूर्ण बहुमत मिला है और कांग्रेस को 35 सीट ही अपने नाम कर पाई है और एक 1 अन्य के पास गई है जिसके कारण से छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी ही सरकार बनेगी |

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *