Virat Kohali :-विराट कोहली ने अपने आईपील करियर का 8वा शतक लगा दिया है जिससे कोहली के आईपील में 7500 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. जाने पूरी खबर।
Virat Kohali :-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स का मैच कागुलाबी नगरी यानी की जयपुर में यह आईपील 19वें का मैच हुआ। जिसमे विराट कोहली में अपने आईपील करियर का 8 शतक लगा दिया है। विराट कोहली ने आईपीएल के इस सीजन 300 का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज हैं. आईपीएल के इस सीजन का यह पहला शतक है.
उन्होंने अपना शतक 67 गेंदों पर पूरा किया. विराट आईपीएल में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. उनके बाद क्रिस गेल का नंबर आता है जिन्होंने 6 शतक जड़े हैं. कोहली ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 39 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. उन्होंने दौरान आईपीएल में अपने 7500 रन भी पूरे कर लिए. ये कारनामा करने वाले विराट पहले बल्लेबाज हैं. विराट 72 गेंदों पर 113 रन बनाकर नाबाद लौटे. कोहली इस सीजन आईपीएल में 316 रन बना चुके हैं. ऑरेंज कैप पर विराट का कब्जा है.
साझेदारी :-विराट कोहली और और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने धमाकेदार बल्लेबाजी ने शुरुवात की। दोनों में मिलकर पहले विकेट के लिए 125 रन जोड़े। कप्तान ने 33 गेंदों पर 44 रन बनाकर आउट हुए. आईपीएल में किसी भी विकेट के लिए सबसे ज्यादा बार 100 प्लस साझेदारी का रिकॉर्ड कोहली के नाम है. विराट 28 बार यह कारनामा कर चुके हैं जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं जो 26 बार सौ से ज्यादा रन की पाटर्नरशिप कर चुके हैं. टी20 में आवेरऑल विराट का यह नौवां शतक है.
आईपील में विराट के रन:-आईपील में विराट कोहली के रन के बारे में बात करे तो आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. इस लिस्ट में शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं. धवन 221 मैचों में 6755 रन बनाए हैं जबकि डेविड वॉर्नर 180 मैचों में 6545 रन ठोक चुके हैं. रोहित शर्मा 246 मैचों में 6280 रन बनाकर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.